script30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग DL, 15 जून तक RTO ऑफिस में नहीं होंगे ये काम, जानें नया शेड्यूल | Learning DL Permanent DL new schedule in UP RTO Office | Patrika News
लखनऊ

30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग DL, 15 जून तक RTO ऑफिस में नहीं होंगे ये काम, जानें नया शेड्यूल

Learning DL के लिए लगभग 3 लाख आवेदकों के अप्रैल से लेकर मई तक के टाइम स्लॉट अपॉइंटमेंट कैंसिल किये गए हैं।

लखनऊMay 28, 2021 / 08:53 am

नितिन श्रीवास्तव

30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग DL, 15 जून तक RTO ऑफिस में नहीं होंगे ये काम, जानें नया शेड्यूल

30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग DL, 15 जून तक RTO ऑफिस में नहीं होंगे ये काम, जानें नया शेड्यूल

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तीन लाख लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) के बनने पर आगामी 30 जून तक रोक लगा दी है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning DL) के आवेदक अब 30 जून के बाद आवेदन करके टाइम स्लॉट का अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। दरअसल परिवहन विभाग ने अप्रैल से लेकर अब तक जितने भी टाइम स्लॉट के अपॉइंटमेंट जारी किए थे, उन सभी को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नवीनीकरण (DL Renewal), डुप्लीकेट (Duplicate DL) समेत दूसरे काम 15 जून तक बंद रहेंगे।
3 लाख आवेदकों के अपॉइंटमेंट कैंसिल

परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश भर के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को ये सर्कुलर भेजकर आदेश जारी किये हैं। वहीं इस आदेश के आते ही सारथी पोर्टल (Sarathi Portal) पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) के आवेदन को ब्लॉक कर दिया गया है। परिवहन विभाग के आधिकारियों के मुताबित लगभग 3 लाख आवेदकों के अप्रैल से लेकर मई तक के टाइम स्लॉट अपॉइंटमेंट कैंसिल किये गए हैं।
नहीं लगेगी दोबारा अपॉइंटमेंट की फीस

परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू के मुताबिक जिन भी आवेदकों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट अपॉइंटमेंट को कैंसिल किया गया है, वह जब दोबारा अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन करेंगे तो उन्हें फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। ऐसे आवेदकों की पहले जमा की गई फीस नए अपॉइंटमेंट में समायोजित हो जाएगा।
31 मई से बनवाएं परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस

परिवहन आयुक्त धीरज साहू के मुताबिक सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को आवेदकों के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent DL) बनाने की प्रक्रिया को 31 मई से शुरू करने के आदेश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले जिन आवेदकों ने अप्रैल से लेकर मई तक परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के टाइम स्लॉट का जो अपॉइंटमेंट लिया था, उसे रीशेड्यूल करके उनके मोबाइल पर मैसेज भेजे जाएंगे। साथ ही उन्होंने आवेदकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने एप्लीकेशन स्टेटस को देखने के बाद ही संभागीय परिवहन कार्यालय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आएं।

Hindi News / Lucknow / 30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग DL, 15 जून तक RTO ऑफिस में नहीं होंगे ये काम, जानें नया शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो