3 लाख आवेदकों के अपॉइंटमेंट कैंसिल परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश भर के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को ये सर्कुलर भेजकर आदेश जारी किये हैं। वहीं इस आदेश के आते ही सारथी पोर्टल (Sarathi Portal) पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) के आवेदन को ब्लॉक कर दिया गया है। परिवहन विभाग के आधिकारियों के मुताबित लगभग 3 लाख आवेदकों के अप्रैल से लेकर मई तक के टाइम स्लॉट अपॉइंटमेंट कैंसिल किये गए हैं।
नहीं लगेगी दोबारा अपॉइंटमेंट की फीस परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू के मुताबिक जिन भी आवेदकों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट अपॉइंटमेंट को कैंसिल किया गया है, वह जब दोबारा अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन करेंगे तो उन्हें फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। ऐसे आवेदकों की पहले जमा की गई फीस नए अपॉइंटमेंट में समायोजित हो जाएगा।
31 मई से बनवाएं परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन आयुक्त धीरज साहू के मुताबिक सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को आवेदकों के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent DL) बनाने की प्रक्रिया को 31 मई से शुरू करने के आदेश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले जिन आवेदकों ने अप्रैल से लेकर मई तक परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के टाइम स्लॉट का जो अपॉइंटमेंट लिया था, उसे रीशेड्यूल करके उनके मोबाइल पर मैसेज भेजे जाएंगे। साथ ही उन्होंने आवेदकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने एप्लीकेशन स्टेटस को देखने के बाद ही संभागीय परिवहन कार्यालय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आएं।