सपा से आई बड़ी खबर, अखिलेश नहीं मुलायाम संभालेंगे कमान, मिलेगा ये पद, शिवपाल को लेकर ऐलान
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने चुनावी हार पर मंथन लगातार जारी है। चुनाव में मिली करारी हार से नाराज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पूरे ऐक्शन में हैं। वे पार्टी पदाधिकारियों को लापरवाही, जनता की नब्ज पकड़ने में नाकाम रहने के लिए हर रोज खूब लताड़ लगा रहे हैं। पार्टी में अब उथल-पुथल चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पार्टी अध्यक्ष और बेटे अखिलेश यादव से खासे नाराज हैं और उनका कहना है कि वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किए जाने के चलते यह स्थिति यह हुई है। मुलायम सिहं पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सपा की कमान एक बार फिर मुलायम सिंह यादव संभाल सकते हैं। माना जा रहा है कि जब मुलायम के नेतृत्व में सपा होगी तब अखिलेश यादव से अलग हो चुके शिवपाल फिर पार्टी में वापस आ सकते हैं, लेकिन यह सब अभी सिर्फ कयास है। अखिलेश यादव पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए इतनी जल्दी तैयार नहीं होंगे।
हालांकि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मुलायम सिंह यादव की क्या भूमिका होगी, इस पर एसपी के लोग अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं। पर वे लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से हार की वजह पूछ रहे हैं। वहीं विधानसभा २०२२ की तैयारी में जुट गए हैं।
देश भर में यात्रा करेंगे अखिलेश पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव भी पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने में जुटे हुए हैं। नए रणनीति तय कर रहे हैं। सूत्र ने कहा कि यह संभव है कि जनता से सीधे जुड़ने के लिए जल्द ही अखिलेश यादव देश भर में यात्राएं करें। वहीं खबर है कि सपा की तरफ से रविवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। माना जा रहा है कि इस दौरान सभी पार्टी नेता जुटेंगे और आगे की रणनीति तय होगी।
शिवपाल की एंट्री ऐसा माना जा रहा है कि संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव किया जा सकता है। साथ ही इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अखिलेश यादव दोबारा से पार्टी को मजूबती प्रदान करने के लिए साइड लाइन चल रहे जमीनी नेताओं को तवज्जों देंगे। इसके अलावा सपा छोड़ चुके पार्टी के दिग्गज नेताओं की दोबारा पार्टी में एंट्री भी कराई जा सकती है। वहीं शिवपाल यादव के करीबी सूत्रों की मानें तो वो सपा में वापसी के लिए तैयार हैं। मुलायम सिंह भी इसके लिए काफी जोर भर रहे हैं।
अखिलेश यादव नहीं हैं तैयार वहीं सूत्रों की मानें तो शिवपाल का सपा में शामिल होने पर फिलहाल अखिलेश यादव तैयार नहीं हैं। ऐसे में मुलायम सिंह ने तर्क दिया है कि शिवपाल यादव संगठन के आदमी हैं और पार्टी को दोबारा खड़ा करने में अहम रोल अदा कर सकते हैं।
इटावा में एक बैठक में आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सपा मे शामिल होने के मुददे पर चुप्पी साधते नजर आए। शिवपाल सिंह यादव ने साफ शब्दों में कहा कि वह भी इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं जब उन्हें कुछ कहना होगा तो वह आप लोगों को बुला लेंगे और अपनी बात आपके समक्ष रखेंगे। हालांकि इस दौरान पत्रकारों की ओर से कई सवाल एक के बाद एक सवाल दागे गए लेकिन शिवपाल सिंह यादव हर सवाल पर बचने की कोशिश करते रहे उनके स्तर पर किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया।