30 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने उत्तराखंड में 30 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं। संभावना जताई जा रही है कि 30 सितंबर के बाद बारिश थमते ही मानसून लौट जाएगा। उसके बाद राज्य में मौसम साफ होने की संभावना है। ये भी पढ़ें:-
Good News:बिजली बिलों में मिलेगी 50% छूट, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत बारिश से तरबतर हुई धरती
उत्तराखंड के कई इलाकों में बुधवार देर रात से बारिश हो रही है। ऐसे हालात में मानसून विदा होने से पूर्व राज्य में उग्र रूप दिखा सकता है। आज सुबह भी कई इलाकों में बारिश का दौर चलता रहा। कई इलाकों में आसमान बादलों से पटा हुआ है। बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान पर असर देखने को मिला है ।बारिश के कारण पहाड़ में ठंड का एहसास हुआ। सुबह बच्चे छाता ओढ़कर स्कूल जाते दिखाई दिए।