लाल मिर्च में ऐसे होती है मिलावट सीतापुर से लगे हुआ कस्बा सिधौली के व्यवसायी की अगर मानें तो लाल मिर्च पाउडर में वजन बढ़ाने के लिए इन दिनों काफी मिलावट की जाती है। इसमें ईंट का बुरादा मिलाया जाता है। क्योंकि दोनों का कलर लगभग एक जैसा ही होता हैं। इसके अलावा इसमें चॉक का पाउडर भी मिलाया जाता है। लाल मिर्च पाउडर का वजन बढ़ाने के लिए कई बार इसमें लकड़ी का बुरादा और भूसी भी मिला दिया जाता है। वहीं रंग को गाढ़ा करने के लिए मिलावटखोर इसमें तमाम हानिकारक और आर्टिफिशियल कलर भी मिलाते हैं।
मिलावट से नुकसान चिकित्सों की आगर मानें तो नकली लाल मिर्च खाने से आपके शरीर में कई गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं। इससे पथरी होना आम है। इसके अलावा मुंह से संबंधित रोग भी इससे हो सकते हैं। एसिडिटी की समस्या भी काफी बढ़ जाती है और लकड़ी का बुरादा अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
ऐसे करें असली-नकली की पहचान? लाल मिर्च पाउडर के नकली और असली होने की पहचान करने के लिए इसमें ईंट पाउडर, चॉक पाउडर या लकड़ी का बुरादा मिलाए जाने की चांज आप अपने घर में ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए एक कांच के गिलास में पानी लें और उसमें एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिला लें। पांच मिनट के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें। अगर लाल मिर्च पाउडर में मिलावट की गई होगी, तो इसका रंग बदल जाएगा। ईंट का पाउडर डाला गया होगा, तो इसका रंग भूरा हो जाएगा। क्योंकि लाल मिर्च पानी में आसानी से नहीं घुलता। अगर पाउडर पानी में पूरी तरह से घुल जाए, तो समझिए इसमें मिलावट की गई है। इसके अलावा लाल मिर्च पाउडर में आयोडिन के घोल की कुछ बूंदें डालने पर अगर मिर्च कर रंग हलका नीला हो जाए, तो समझिए पाउडर में स्टार्च मिलाया गया है और वह नुकसानदायक लाल मिर्च पाउडर ही है।