scriptKumbh With Women: महाकुंभ में ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर | Kumbh With Women: Empowering Rural Women Through Employment Opportunities | Patrika News
लखनऊ

Kumbh With Women: महाकुंभ में ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर

Kumbh With Women: महाकुंभ 2025 न केवल आध्यात्मिकता का संगम होगा, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का मंच भी बनेगा। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को मेला क्षेत्र में स्टॉल, कैंटीन और श्री अन्न काउंटर का संचालन करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर एक नया मार्ग मिलेगा।

लखनऊDec 06, 2024 / 04:23 pm

Ritesh Singh

Employment For Women

Employment For Women

Kumbh With Women: महाकुंभ 2025 जहां आध्यात्मिकता और आस्था का संगम होगा, वहीं यह ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने का भी मंच बनेगा। राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को मेले में स्टॉल, कैंटीन, कैफेटेरिया और श्री अन्न काउंटर आवंटित किए जाएंगे। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि यह महाकुंभ की ब्रांडिंग में भी सहायक होगा।
यह भी पढ़ें

CM Yogi Strict Guidelines: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर दिए सख्त निर्देश, लखनऊ में पुलिस ने शुरू किया निरीक्षण

ग्रामीण महिलाओं के लिए बड़े अवसर
प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर आयोजित महाकुंभ 2025 न केवल करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव होगा, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक समृद्धि का एक अनूठा मंच भी बनेगा। राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हजारों महिलाएं इस मेले में विभिन्न प्रकार के उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करेंगी।
महाकुंभ में महिलाओं के स्टॉल और दुकानों का आवंटन
महाकुंभ क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाई गई हैं। मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में 10 दुकानें महिलाओं को आवंटित करने का प्रस्ताव है। सरस हाट में भी 40 से अधिक दुकानें महिलाओं को देने की योजना है।उपायुक्त एनआरएलएम, राजीव कुमार सिंह के अनुसार, “महाकुंभ में 5 कैंटीन, 1 कैफेटेरिया और श्री अन्न काउंटर खोलने की योजना बनाई गई है। इससे 5,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा।”
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025: देवी-देवताओं और ऋषियों के नाम पर बनेंगे अनोखे थाने

महाकुंभ ब्रांडिंग में महिलाओं की भूमिका
महाकुंभ में महिलाएं सिर्फ रोजगार तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि प्रयागराज महाकुंभ की ब्रांडिंग में भी अहम भूमिका निभाएंगी। महिलाएं विशेष उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिन पर महाकुंभ का लोगो और स्लोगन अंकित होगा।
Employment For Women
महिला उत्पादों में अनूठे पहल
मफलर और कैप:
सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए महिलाएं मफलर और सेल्फी कैप तैयार कर रही हैं। इन पर महाकुंभ का लोगो और स्लोगन अंकित होगा, जो श्रद्धालुओं और युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: बिजली आपूर्ति के लिए पुख्ता इंतजाम, 182 किमी एचटी और 1405 किमी एलटी लाइन तैयार

प्रसाद डलियां
प्रसाद के लिए तैयार हो रही डलियों और अंगवस्त्रम में भी महाकुंभ की ब्रांडिंग को दर्शाया जाएगा। एकलव्य आजीविका महिला समूह की नेहा निषाद ने बताया कि उनके समूह की महिलाएं इन उत्पादों को तैयार कर रही हैं। ये उत्पाद न केवल रोजगार का माध्यम बनेंगे, बल्कि महाकुंभ की यादों को स्थायी बनाएंगे।
महाकुंभ में श्री अन्न काउंटर
उत्तर प्रदेश सरकार श्री अन्न (ज्वार, बाजरा, रागी, आदि) को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज महाकुंभ को एक मंच के रूप में उपयोग कर रही है। महिलाओं को मेले में श्री अन्न आधारित उत्पाद बेचने के लिए काउंटर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025: जल निगम और नगरीय विभाग द्वारा स्लज निस्तारण के लिए तैयारियां तेज

 

विशेष श्री अन्न उत्पाद
बाजरा और ज्वार से बने स्नैक्स।
देसी गुड़ और जौ से तैयार मिठाइयां।
रागी से बने हेल्दी नाश्ते।
नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति की अध्यक्षा, चिंता देवी ने बताया कि उनके समूह द्वारा तैयार किए गए ये उत्पाद मेले में उपलब्ध रहेंगे। यह पहल न केवल महिलाओं के लिए आय का स्रोत बनेगी, बल्कि श्री अन्न के प्रचार-प्रसार में भी योगदान देगी।
महाकुंभ महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक
महाकुंभ 2025 में महिलाओं को जोड़े जाने की यह पहल योगी सरकार की नारी सशक्तिकरण नीति का प्रमाण है। ग्रामीण महिलाएं इस मेले में आत्मनिर्भर बनेंगी और अपनी संस्कृति को देश-विदेश में प्रस्तुत करेंगी।
यह भी पढ़ें

 Kumbh Mela 2025: संगम तट पर आकाश से पुष्प वर्षा का अनोखा आयोजन 

मुख्य बिंदु: स्टॉल और दुकानें:

हर सेक्टर में 10 दुकानें।
सरस हाट में 40 से अधिक स्टॉल।

ब्रांडिंग उत्पाद
मफलर, कैप, प्रसाद डलियां।
सभी उत्पादों पर महाकुंभ का लोगो।

श्री अन्न काउंटर
नाश्ते और खाने के लिए श्री अन्न उत्पाद।
श्री अन्न उत्पादकों के लिए मंच।

आर्थिक लाभ

5,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार।
ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में सुधार।
महाकुंभ 2025: नारी सशक्तिकरण और संस्कृति का संगम
महाकुंभ 2025 न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह नारी सशक्तिकरण और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का एक मंच भी है। राज्य आजीविका मिशन और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हजारों महिलाएं इस मेले में न केवल रोजगार पाएंगी, बल्कि अपनी पहचान भी बनाएंगी।

Hindi News / Lucknow / Kumbh With Women: महाकुंभ में ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो