इस स्थिति में मिलता है कवरेज होम इंश्योरेंस पॉलिसी में बिजली गिरना, आग लगना, दंगे, तूफान, सुनामी, जमीन खिसकना, भकंप, आदि के खिलाफ कवरेज मिलता है। इसमें कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसके अलावा अगर आप घर का इंश्योरेंस करवा रहे हैं, तो आप घर के ढांचे और सामान दोनों का बीमा करवा सकते हैं। घर के ढांचे का बीमा होता है, जबकि घर के सामान का बीमा मार्केट वैल्यू के मुताबिक होता है। घर की वैल्यू बीमा की तारीख के समय कंस्ट्रक्शन कॉस्ट के आधार पर तय की जाती है। लखनऊ के नितिन मखान जो कि गहनों का व्यापार करते हैं, ने बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने लोन लेकर घर बनवाया था। होम लोन लेते समय बीमा कवर लिया था। इससे उन्हें बार बार इंश्योरेंस कंपनी के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।
कैसे मिलता है क्लेम अगर आपके घर में कोई दुर्घटना हो जाती है तो आप होम इन्श्योरेंस पॉलिसी के तहत क्लेम करने के लिए क्लेम फॉर्म के साथ पुलिस एफआईआर की कॉपी, पुलिस से मिली फाइनल रिपोर्ट के अलावा सभी बिल और रिपेयर इस्टिमेट की कॉपी जमा करनी होती है।