scriptसास-ननद से परेशान नीलम गिरी ने दी ‘फिनायल पीके मर जाईब’ की धमकी | Khushboo Tiwari and Neelam Giri new song released | Patrika News
लखनऊ

सास-ननद से परेशान नीलम गिरी ने दी ‘फिनायल पीके मर जाईब’ की धमकी

मजेदार है खुशबू तिवारी और नीलम गिरी का नया सांग ‘फिनायल पीके मर जाईब’

लखनऊFeb 27, 2022 / 12:52 am

Ritesh Singh

सास-ननद से परेशान नीलम गिरी ने दी 'फिनायल पीके मर जाईब' की धमकी

सास-ननद से परेशान नीलम गिरी ने दी ‘फिनायल पीके मर जाईब’ की धमकी

लखनऊ , भोजपुरी सिनेमा की चुलबुली अदाकारा नीलम गिरी म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों तक अपने मनमोहक अदायगी से ऑडियंस का दिल जीत रही हैं। अक्सर उनकी शानदार अदाकारी से सजे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से रिलीज होते रहते हैं, जो कि काफी हिट और पॉपुलर होते हैं। इसी कड़ी में अब उनका एक और गाना शामिल हो गया है। जिसके बोल- ‘फिनायल पीके मर जाईब’ हैं। इस गाने को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने बड़ी ही खूबसूरती से गाया है। सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर किया गया है।

इस सांग एक्ट्रेस अपने सास और ननद से परेशान हो कर अपने पति से शिकायत कर रही है कि सासु ननद मारे हैं रोजाना तना के ये ना तुम घर बना रहे हो बहाना ऐसे करोगे तो कुछ कर जायेगे के ए राजा जी तोहरो होके पीके फिनायल मर जाईब हो। नीलम सांग में फिनायल पीके मारने की धमकी दे रही है।
इसे भी पढ़े: ‘अफसर बिटिया’ के सेट से आया श्रुति राव और प्रदीप के शर्मा का मजेदार वीडियो

सांग को बड़े ही मजेदार ढंग से दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है। सांग में दिखाया गया हैकि हर घर में कैसे नई नवेली दुल्हन को सास ननद परेशान करती है। महिला इस सांग से खुद को कनेक्ट किया बिना नहीं रह पाएगी। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग ‘फिनायल पीके मर जाईब’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर खुशबू तिवारी केटी, लिरिक्स यादव राज, म्यूजिक शंकर सिंह, डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, डीओपी राजेश राठौर और रवि राठौर, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

Hindi News / Lucknow / सास-ननद से परेशान नीलम गिरी ने दी ‘फिनायल पीके मर जाईब’ की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो