scriptKhelo India University: बी बी डी में बैडमिंटन, इकाना स्टेडियम में वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी, किए गए ये इंतजाम | Khelo India University Games started these arrangements made | Patrika News
लखनऊ

Khelo India University: बी बी डी में बैडमिंटन, इकाना स्टेडियम में वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी, किए गए ये इंतजाम

Khelo India University: लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की हुई शुरुआत हो चुकी है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में की गई तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए।

लखनऊMay 24, 2023 / 05:32 pm

Sonali Kesarwani

khelo_india_.jpg
Khelo India University: लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुका है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बी बी डी बैडमिंटन एकेडमी में चल रहे टेबल टेनिस और इकाना स्टेडियम में वॉलीबाल प्रतियोगिया का शुभारंभ किया। आयोजन को मद्देनजर रखते हुए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिताओं की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। और अधिकारीयों को उचित दिशा- निर्देश भी दिया।
साफ-सफाई की हो उचित व्यस्था
जिलाधिकारी ने सबसे बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग, खानपान की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों, फायर सेफ्टी आदि की गई व्यवस्थाएं का फीडबैक संबंधित अधिकारियों से लिया । कि नगर निगम का भी एक कैनोपी वेन्यू स्थान पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे साफ-सफाई ,मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर आदि किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है तत्काल समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता नियमित रूप से चेक करते रहेंगे ।

Hindi News / Lucknow / Khelo India University: बी बी डी में बैडमिंटन, इकाना स्टेडियम में वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी, किए गए ये इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो