बाकी सब तो विदा हो जाएंगे गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस के विरोधी कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ष्कांग्रेस से बहुत लोग आजाद हो गए हैं। गुलाम नबी भी अब आजाद हो गए हैं। आगे आने वाले समय में कांग्रेस में केवल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का परिवार ही बचेगा। बाकी सब तो विदा हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें
– अब बहुराष्ट्रीय कम्पनियां चलाएंगी पर्यटन विभाग के होटल, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं राहुल अकेले ही करेंगे भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी। जिसमें डिप्टी सीएम ने लिखा था कि, अब कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी आजाद। लगता है कि राहुल गांधी अकेले ही करेंगे भारत जोड़ो यात्रा।
यह भी पढ़ें
– Twin Tower Demolition : किसी भी दिक्कत के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बनाया कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर किए जारी राहुल गांधी पर गुलाम नबी आजाद के आरोप जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा रहें वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके व्यवहार को बचकाना कहा। उन्होंने कहाकि, राहुल वरिष्ठ नेताओं से सलाह नहीं लेते हैं और पार्टी के ज्यादातर फैसले गार्ड व पीए लेते हैं।