उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश में जनता कर्फ्यू लागू करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों से अपील की है कि सभी लोग पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए इस महामारी से लड़ने में राष्ट्र की मदद करें। जनता कर्फ्यू यानी जनता के लिए जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू। उन्होंने कहा है प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप 22 मार्च रविवार के दिन को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू में सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। समाज में जागरूकता फैलाई जाए। सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्वैच्छिक संस्थाएं आदि सभी लोग सहयोग करें।
केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री के नवरात्रि पर 9 आग्रहों का उल्लेख करते हुए कहा है कि सभी देशवासी प्रधानमंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए आने वाले कुछ सप्ताह तक बहुत जरूरी हो तभी अपने गांव /घर से बाहर निकले । 22 मार्च को शाम 5:00 बजे थाली या ताली बजाकर सेवाभावियो का सभी लोग धन्यवाद करें।