scriptKarwa Chauth 2020 : करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी | karwa chauth 2020 Vrat Puja vidhi Shubh Muhurat and mahatva | Patrika News
लखनऊ

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

– सुहागिन महिलाएं नंगी आंखों से चंद्रमा दिखाई पड़ने पर अर्घ्य देकर परम्परागत तरीके से इस व्रत पर्व को मनाएं- सभी सुहागिन महिलाएं ईश्वर को खुश करने के लिए इस मंत्र का जाप पूरे विधि विधान से अवश्य करें

लखनऊOct 29, 2020 / 02:14 pm

Neeraj Patel

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

लखनऊ. करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है। सुहागिन महिलाओं के लिए साल का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ व्रत है। इस दिन का वे पूरे साल इंतजार करती हैं। करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। इस व्रत को पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाता है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस साल करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर, दिन बुधवार को रखा जाएगा।

काशी में या आसपास में चंद्रोदय समय रात में लगभग 7:57 बजे होगा। इसके बाद नंगी आंखों से चंद्रमा दिखाई पड़ने पर अर्घ्य देकर परम्परागत तरीके से इस व्रत पर्व को मनाया जाता है। 4 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है।

उत्तर प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों में 4 नवम्बर को करवा चौथ का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। लखनऊ निवासी ज्योतिषाचार्य का कहना है कि करवा चौथ के दिन सभी सुहागिन महिलाओं सुबह-सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें। संकल्प लेने के लिए इस मंत्र का जाप अवश्य करें-

‘‘मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये कर्क चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये’

सभी महिलाएं घर के मंदिर की दीवार पर गेरू से फलक बनाएं और चावल को पीसकर उससे करवा का चित्र बनाएं। इस रीति को करवा धरना कहा जाता है। शाम को मां पार्वती और शिव की कोई ऐसी फोटो लकड़ी के आसन पर रखें, जिसमें भगवान गणेश मां पार्वती की गोद में बैठे हों। कोरे करवा में जल भरकर करवा चौथ व्रत कथा सुनें या पढ़ें। मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं या उनका श्रृंगार करें। इसके बाद मां पार्वती भगवान गणेश और शिव की अराधना करें। चंद्रोदय के बाद चांद की पूजा करें और अर्घ्य दें। पति के हाथ से पानी पीकर या निवाला खाकर अपना व्रत खोलें। पूजन के बाद सास- ससुर और घर के बड़ों का आर्शीवाद जरूर लें।

Hindi News / Lucknow / Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो