लखनऊ. कल से विधानसभा का बजट सत्र, कोरोना टेस्ट के बिना विधायकों को ‘नो एंट्री’, आज हो रही सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, फिलहाल यूपी में नहीं होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, बजट सत्र के चलते टला।
लखनऊ. योगी सरकार हर शहर में खोलेगी हेल्थ एटीएम, छोटे टेस्ट के लिए नहीं काटने पड़ेगे अस्पताल के चक्कर, स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहले चरण में लखनऊ के 20 मेन पार्कों में लगेंगे एटीएम, एसजीपीजीआई के एक्सपर्ट डॉक्टर्स से कंसल्टेशन और बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलॉजी, बेसिक लैबोरेटरी टेस्टिंग करा सकते हैं।
कानपुर. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मिला नोटों से भरा बैग, डेढ़ करोड़ की नगदी बरामद, नई दिल्ली से बिहार के जय नगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस। लखनऊ. यूपी में ने पीएफआई की बड़ी साजिश की नाकाम, कमांडर बदरुद्दीन साथी समेत गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद, अब तक यूपी में 123 सदस्य गिरफ्तार,आतंकी निशाने पर थे हिंदू धार्मिक संगठनों के नेता।
लखनऊ. प्रदेश के 9108 दिव्यांग छात्राओं को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये, सरकार ने जारी किया 182 लाख रुपये, सरकार का दावा यह सुविधा देने वाले यूपी पहला राज्य।