scriptजमीन बचाने के लिए जेसीबी के सामने लेट गए जज साहब, जानें क्या है मामला | Judge protest against land acquisition for canal | Patrika News
लखनऊ

जमीन बचाने के लिए जेसीबी के सामने लेट गए जज साहब, जानें क्या है मामला

अखिलेश यादव ने एडीजे के धरने पर बैठे हुए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंच किया है कि कि उत्तर प्रदेश में हो रहे अन्याय के खिलाफ अपर जिला जज मनोज कुमार शुक्ला के मामले में तुरंत न्याय मिलना चाहिए। अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि जब न्याय से जुड़े हुए व्यक्ति का यह हाल है तो जनता का क्या होगा। जनता को न्याय चाहिए जेसीबी नहीं।

लखनऊMar 26, 2022 / 12:26 pm

Prashant Mishra

judge.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अपनी जमीन को बचाने के लिए जज साहब को जेसीबी के सामने लेटना पड़ा। न्यायिक अधिकारी एडीजे मनोज शुक्ला रात भर बिना कुछ खाए पिए जेसीबी के सामने लेटे रहे। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद एडीजे की फोटो को ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने कही ये बात

अखिलेश यादव ने एडीजे के धरने पर बैठे हुए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंच किया है कि कि उत्तर प्रदेश में हो रहे अन्याय के खिलाफ अपर जिला जज मनोज कुमार शुक्ला के मामले में तुरंत न्याय मिलना चाहिए। अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि जब न्याय से जुड़े हुए व्यक्ति का यह हाल है तो जनता का क्या होगा। जनता को न्याय चाहिए जेसीबी नहीं।
नहर खुदाई के दौरान हुआ ड्रामा

छपिया शुक्ला गांव में रजवाहा नहर की खुदाई के दौरान जज साहब का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। न्यायिक अधिकारी के धरने पर बैठे कि सूचना मिलने पर जिलाधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर न्यायिक अधिकारी को समझाने की कोशिश की, काफी मशक्कत के बाद दोपहर में न्यायिक अधिकारी धरने से हटे। हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले न्यायिक अधिकारी एडीजे मनोज शुक्ला वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में तैनात हैं। ‌
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel सहित LPG की बढ़ी कीमतें तो ट्रोल हुईं मंत्री स्मृति ईरानी, मस्त अंदाज में लोगों ने पूछे सवाल

ये है मामला

यह पूरा मामला नहर की खुदाई व जज के परिवार की जमीन को लेकर हुआ। क्षेत्र में रजवाहा नहर की खुदाई चल रही है जो लगभग 28 किलोमीटर बनकर तैयार हो गई है। जज के पैतृक गांव में भी नहर को लेकर खुदाई करनी है।ष जिसका विरोध जज साहब के परिजनों ने किया, जिसके परिवार के एक सदस्य को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे जज साहब जेसीबी के सामने लेट गए और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया।

Hindi News / Lucknow / जमीन बचाने के लिए जेसीबी के सामने लेट गए जज साहब, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो