बताते चलें कि भाजपा ने सत्ता संभालते ही जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र के निर्माण में हुए कामों को फ़िज़ूल खर्ची बताते हुए जांच कराने की घोषणा की थी । कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और राज्य मंत्री सुरेश पासी ने मौके पर दो बार निरक्षण कर फ़िज़ूल खर्ची बताया था ।
ये भी पढ़ें –
अखिलेश के 865 करोड़ के प्रोजेक्ट को देख योगी के मंत्री बोले ‘बहुत झूठ बोलते हो’ मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा था कि जय प्रकाश नारायण हमेशा गरीबों के लिए कार्य करते थे लेकिन उनके नाम पर बने इस प्रोजेक्ट को देख कर लग रहा है कि यहां गरीब आदमी आने की हिम्मत ही नहीं करेगा । 865 करोड़ की लागत से तैयार हो रही इस इमारत में अब तक 720 करोड़ स्वीकृत किया जा चुका था और एलडीए की ओर से 645 करोड़ खर्च भी हो चुका है । एलडीए द्वारा मंत्रियों को दी गयी जानकारी में 84 प्रतिशत कार्य पूरा होने की बात कही गयी थी जबकि निरक्षण के बाद मंत्रियों का दावा था की कुल 50 प्रतिशत कार्य ही हुए हैं ।