scriptपूरी हुई JPNIC की जांच, अध्यन के बाद जल्द होगी कार्रवाई | JPNIC investigation completed and file handed over to government | Patrika News
लखनऊ

पूरी हुई JPNIC की जांच, अध्यन के बाद जल्द होगी कार्रवाई

865 करोड़ की लागत से तैयार हो रही इस इमारत में अब तक 720 करोड़ स्वीकृत किया जा चुका था

लखनऊDec 04, 2017 / 07:08 pm

Dikshant Sharma

JPNIC

JPNIC

लखनऊ. जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) के कामों की जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है । मुख्य सचिव के निर्देश पर गठित हुई जांच कमिटी की ओर से सोमवार को प्रमुख सचिव आवास विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है । मुख्य सचिव के शहर से बाहर होने के चलते प्रमुख सचिव् आवास एवं शहरी नियोजन मुकुल सिंघल को रिपोर्ट सौंपी है । मुकुल सिंघल ने बताया कि रिपोर्ट उन्हें मिल गयी है। अब वे इसका अध्ययन कर आगे की कार्रवाई करेंगे ।
पीडब्ल्यूडी के नैशनल हाईवे विंग के चीफ इंजिनियर जेके श्रीवास्तव को ये जांच तीन नवंबर को सौंपी गई थी । पहले रिपोर्ट 30 नवंबर को रिपोर्ट सौंपी जानी थी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसमें तीन दिन की देरी हो गई ।
बताते चलें कि भाजपा ने सत्ता संभालते ही जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र के निर्माण में हुए कामों को फ़िज़ूल खर्ची बताते हुए जांच कराने की घोषणा की थी । कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और राज्य मंत्री सुरेश पासी ने मौके पर दो बार निरक्षण कर फ़िज़ूल खर्ची बताया था ।
ये भी पढ़ें – अखिलेश के 865 करोड़ के प्रोजेक्ट को देख योगी के मंत्री बोले ‘बहुत झूठ बोलते हो’

मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा था कि जय प्रकाश नारायण हमेशा गरीबों के लिए कार्य करते थे लेकिन उनके नाम पर बने इस प्रोजेक्ट को देख कर लग रहा है कि यहां गरीब आदमी आने की हिम्मत ही नहीं करेगा । 865 करोड़ की लागत से तैयार हो रही इस इमारत में अब तक 720 करोड़ स्वीकृत किया जा चुका था और एलडीए की ओर से 645 करोड़ खर्च भी हो चुका है । एलडीए द्वारा मंत्रियों को दी गयी जानकारी में 84 प्रतिशत कार्य पूरा होने की बात कही गयी थी जबकि निरक्षण के बाद मंत्रियों का दावा था की कुल 50 प्रतिशत कार्य ही हुए हैं ।

Hindi News / Lucknow / पूरी हुई JPNIC की जांच, अध्यन के बाद जल्द होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो