ईसीसीई एजुकेटर की होनी है भर्ती
प्रदेश के सभी जिलों में स्थित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 स्कूलों में एक-एक ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती 11 महीने के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए होगी और हर महीने 10313 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा।
30 सितंबर तक जेम पोर्टल के जरिए पूरी होगी चयन प्रक्रिया
आपको बता दें कि सेवा प्रदाता एजेंसी की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर तक जेम पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी। साथ ही डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लेटर भी लिखा है। इन ECCE एजुकेटरों का काम तीन से छह साल के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा। यह भी पढे़ें:
विक्षिप्त हाल में सड़क पर घूमती मिली रेप पीड़िता, सीमा विवाद में उलझी पुलिस क्या होगी ईसीसीई एजुकेटर की अर्हता
भर्ती में आवेदन करने के लिए वो अभ्यर्थी पात्र होंगे जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा होम साइंस मेन सब्जेक्ट के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास किए होंगे। इसके साथ ही आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए ऐसे भी अभ्यर्थी पात्र होंगे जो एनटीटी, सीटी या डीपीएसई में कम से कम दो साल का डिप्लोमा या उसके बराबर की योग्यता रखते हैं। भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी उम्र पहली जुलाई 2024 को 40 साल से ज्यादा तथा कम से कम 18 साल हो।