scriptJan Ashirwad Yatra: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों को मैदान में उतारा | Jan ashirwad yatra up election bjp intensified preparations elections | Patrika News
लखनऊ

Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों को मैदान में उतारा

प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल को जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया गया है।

लखनऊAug 16, 2021 / 03:39 pm

Nitish Pandey

janashirwadyatra.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) से पहले सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को साधने में लगे हुए हैं। बीजेपी ने यूपी में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत की है। यह यात्रा 20 अगस्त तक चलेगा। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बीजेपी (BJP) ने चार केंद्रीय मंत्रियों को जमीन पर उतारा है। बीजेपी (BJP) इस यात्रा के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने और विपक्षियों के हमलों का जवाब देने के लिए कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: यूपी में चुनावी तैयारियां तेज, बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन तो सपा-कांग्रेस भी ने बनाई जीत की रणनीति, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

इन चार मंत्रियों ने किया यात्रा का आगाज
बीजेपी उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बनाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत सोमवार को कर दी है। इस यात्रा के पहले चरण में मोदी सरकार (PM Modi) के चार मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni), पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary), कौशल किशोर (Kaushal Kishore) और बीएल वर्मा (BL Varma) शामिल हैं। प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल को जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया गया है।
120 विधानसभाओं से गुजरेगी यात्रा
17 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Varma) ललितपुर में, 18 अगस्त को अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) भी प्रयागराज में और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Bheghel) फिरोजाबाद से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे। इस यात्रा के दौरान बीजेपी उत्तर प्रदेश के 36 लोकसभा क्षेत्रों के 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरते हुए करीब 3500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।

योजनाओं को बता जनता से लेंगे आशीर्वाद
लखनऊ में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सभी नए मंत्री अपने अपने क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों में जाएं और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके अलावा केंद्रीय आवासन एवं शहरी राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने कहा कि मोदी (PM Modi) और योगी सरकार (CM Yogi) ने जनता के हित में ऐसे काम किए हैं, जो आजादी के बाद अभी तक नहीं हुए है। राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने बताया कि पीएम (PM) और सीएम (CM) ने जो जनहित के काम किए हैं, उन्हीं उपलब्धि को लेकर जनता का आशीर्वाद (Jan Ashirwad Yatra) लेंगे और निवेदन करेंगे कि एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी (BJP) की सरकार बनाए।

Hindi News / Lucknow / Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों को मैदान में उतारा

ट्रेंडिंग वीडियो