scriptIRCTC की ‘दक्षिण भारत दर्शन’ स्पेशल ट्रेन की आज से बुकिंग शुरू, सस्ती हुई यात्रा | IRCTC's 'Dakshin Bharat Darshan' special train booking starts now | Patrika News
लखनऊ

IRCTC की ‘दक्षिण भारत दर्शन’ स्पेशल ट्रेन की आज से बुकिंग शुरू, सस्ती हुई यात्रा

आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत स्पेशल ट्रेन पैकेज की शुरुआत आज से कर दी है। इसमें 12 दिन और 13 रात तक घूमने का मौका मिलेगा। इस बार आईआरसीटीसी ने काफी सस्ता प्लान भी तैयार किया है।

लखनऊNov 10, 2021 / 12:06 pm

Dinesh Mishra

i.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 10 दिसम्बर यानी आज से दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने की शुरुआत कर चुका है। इस यात्रा में सबसे खास बात ये है कि इसमें परिवार के साथ या कपल को देखते हुए बहुत ही सस्ता रखा गया है। यह यात्रा 12 रातों और 13 दिनों की होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक 10 दिसम्बर से दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दक्षिण भारत दर्शन यात्रा 12 रातों र 13 दिनों की होगी। यह यात्रा 22 दिसम्बर को लखनऊ वापस आकर समाप्त होगी। यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास की यात्रा का पैकेज प्रति यात्री 12,285 रुपये रखा गया है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए सीटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू कर दी गई है। यात्रा के इच्छुक लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News/ Lucknow / IRCTC की ‘दक्षिण भारत दर्शन’ स्पेशल ट्रेन की आज से बुकिंग शुरू, सस्ती हुई यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो