यह भी पढ़ें –
लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन से दिखा उत्साह, 616 ने बनवाये स्मार्ट कार्ड
गोरखपुर-सीएसटी मुम्बई-गोरखपुर सुपर फास्ट जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 02597 गोरखपुर-सीएसटी मुम्बई सुपर फास्ट जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 09.09.2017 से 28.10.2017 तक गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को सुबह 08.25 बजे चलेगी और अगले दोपहर 12.15 बजे सीएसटी मुम्बई पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी 02598 सीएसटी मुम्बई-गोरखपुर सुपर फास्ट जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10.09.2017 से 29.10.2017 तक सीएसटी मुम्बई से प्रत्येक रविवार को दोपहर 02.20 बजे चलकर अगले शाम 06.45 पर गोरखपुर पहुँचेगी । रास्ते में यह ट्रेन
खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, ऊरई, झॉंसी, भोपाल इटारसी, भुसावल, और कल्याण रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
यह भी पढ़ें –
शैलेश कुमार पाठक ने संभाला रेल संरक्षा आयुक्त का पद छपरा-दिल्ली-छपरा जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05101 छपरा-दिल्ली जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10.09.2017 से 29.10.2017 तक प्रत्येक रविवार को छपरा से शाम 04.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे दिल्ली पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05102 दिल्ली-छपरा जन साधारण साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 11.09.2017 से 30.10.2017 तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 01.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.55 बजे छपरा पहुँचेगी। रेलगाड़ी मार्ग में बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आज़मगढ, खोरसेन रोड़, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
यह भी पढ़ें –
यूपी के मंत्री नहीं मान रहे सीएम का आदेश, करोड़ों खर्च कर सजा रहे बँगला