कोटक महिंद्रा ने 23 मार्च 2022 को आधार दर 7.30% तय किया था। इसका मतलब है कि इससे नीचे की दर पर बैंक कर्ज नहीं दे सकता है। इससे पहले एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.1 फ़ीसदी किया है जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक में बीपीएस की बढ़ोतरी की थी।
Bank increase rate of interest on loan रिजर्व बैंक ने मई 2020 से अपनी ब्याज दरों को जस का तस रखा है। इस समय रेपो रेट ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर है जो 4 फ़ीसदी है यही कारण है कि होम लोन सहित तमाम पर पिछले 2 सालों में 6.5 फ़ीसदी पर मिल रहे थे।
लखनऊ•Apr 20, 2022 / 10:49 am•
Prashant Mishra
Hindi News / Lucknow / Loan became expensive: महंगा हुआ लोन, इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज की दरें, जानें कितना पड़ेगा असर