रेलवे ने कोरोना काल में ट्रेनों को स्पेशल दर्जा देते हुए 30 से 40 फीसद तक किराया बढ़ा दिया था। जनरल कोच में भी आरक्षण जरूरी होने पर टिकट के दाम में दोगुनी बढ़ोत्तरी हो गई थी। रेलवे ने अब 28 फरवरी 2022 को जनरल कोच में सामान्य टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल कर दी है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली 350 ट्रेनों से स्पेशल का तमगा पूरी तरह से हट गया है। अब इन ट्रेनों के जनरल कोच में पूर्व का किराया ही लिया जाएगा।
स्पेशल ट्रेनों अब पूर्व नंबर और समय अनुसार होंगी संचालित जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह ने बताया कि, स्पेशल ट्रेनों को पूर्व नंबर और समय अनुसार संचालित किया जा रहा है। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में जनरल कोच पर यात्रा की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
एक अप्रैल 2022 से सभी ट्रेनें चलने लगेंगी रेलवे में इस नए बदलाव के बाद कानपुर—लखनऊ दैनिक यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। लेकिन अब एक तरफ के किराए में ही यात्री लखनऊ होकर वापस भी आ सकेंगे। पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में 15 से 20 रुपए ही देने होंगे। अधिकारियों के अनुसार, एक अप्रैल 2022 से सभी ट्रेनें चलने लगेंगी।
रेलवे ने न्यूनतम किराया 30 रुपए ही रखा रेलवे ने न्यूनतम किराया 30 रुपए ही रखा है। अधिकारियों का तर्क है कि पैसेंजर और मेमू ट्रेनों की शुरुआत अभी पूरी तरह से नहीं हुई है। पैसेंजर और मेमू ट्रेनों की शुरूआत होते ही न्यूनतम किराए में कमी कर दी जाएगी। कोविड से पहले तक न्यूनतम किराया पांच रुपए था।
स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच को 2एस का दर्जा रेलवे ने 22 मार्च 2020 को ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। कुछ समय बाद परिचालन शुरू हुआ तो स्पेशल ट्रेनों के जनरल कोच को 2एस का दर्जा देकर उसमें भी आरक्षित टिकट अनिवार्य कर दिया गया।
जनरल कोच में किराया स्थान-पहले-अब लखनऊ-35-60 दिल्ली-125-180 मुंबई-260-370 कोलकाता-225-320 ।