लखनऊ मेरठ सिटी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त जानें कब अपरिहार्य कारणों से रेलवे प्रशासन ने तेरह जून को चलने वाली लखनऊ मेरठ सिटी एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। वहीं वापसी में मेरठ सिटी से 14 जून को मेरठ सिटी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पीके सिंह ने दी है।
यह भी पढ़ें –
Indian Railway : गोमती एक्सप्रेस इस डेट को रहेगी रद, 13 जून से 9 जुलाई तक दर्जन भर ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित शिकायत सही मिली तो सख्त कार्रवाई ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री परेशान हैं। और लगातार शिकायत कर रहे हैं। जिस पर आइआरसीटीसी ने वेंडरों को तलब किया। और यात्रियों की शिकायतों को शेयर किया। रेल सफर में पैंट्री कारों या फिर वेंडरों से रेल नीर 15 के बजाए 20 रुपए में बेचते हुए ओवरचार्जिंग की शिकायतें आई है। यात्रियों ने वैशाली एक्सप्रेस में खाने की प्लेट के साथ नैपकिन न होना, खाने की प्लेट दो जगह से क्रेक होना आदि शिकायतें की। वहीं पैंट्रीकार संचालकों ने सफाई में कहा कि, ऐसे मामले इक्का-दुक्का हो सकते हैं। ओवरचार्जिंग में ज्यादातर अवैध वेंडर करते है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने ओवरचार्जिंग की शिकायतों पर जांच में सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।