scriptरेलवे में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन | indian railway mei Sarkari Naukri | Patrika News
लखनऊ

रेलवे में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन

रेलवे में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन

लखनऊJul 05, 2018 / 11:09 am

Ruchi Sharma

railway

रेलवे में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन

लखनऊ. भारतीय रेलवे में नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नार्थ इस्टर्न रेलवे, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश आपके लिए बड़ा मौका लेकर आया है। रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर आवेदन जारी किए हैं। जिसमें 350 पद खाली हैं, नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए ये बड़ी खबर है। आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
ये पद है शामिल

इनमें टेक्नीशियन, असिस्टेंट लोको पायलट, जूनियर इंजीनियर, स्टेशन मास्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और हेल्थ इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं।

30 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई, 2018 से शुरू हो चुकी है जो 30 जुलाई शाम 5 बजे तक चलेगी। अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
पदों पर निर्धारित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन और चयन की प्रक्रिया जान लें।

यहां करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए www.ner.indianrailways.gov.in पर क्लिक करना होगा। याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। अधूरे आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। वही आवेदन शुल्क की बात करें तो इन पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव गैंगरेप मामले में इस पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने खोल दिया बड़ा राज, दिया ये बयान

शैक्षिक योग्यता

ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का 10वीं, 12वीं, स्नातक और संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होने के साथ साथ आवेदक के पास अन्य निर्धारित योग्यता होना भी आवश्यक है।
आयु सीमा


हर आवेदक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा में खास श्रेणियों को छूट भी दी गई है। सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल है तो वही अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए 45 साल और एससी, एसटी आवेदकों के लिए 47 साल निर्धारित की गई है।

Hindi News / Lucknow / रेलवे में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो