ट्रेन यात्रियों को नई सुविधा, तेजस एक्सप्रेस अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी
‘कवच’ की खासियतें जानें 1. कवच के कारण दोनों ट्रेन टकराएंगी नहीं।2. डिजिटल सिस्टम को रेड सिग्नल या मैन्युअल गलती पर ट्रेनें खुद ब खुद रुक जाएंगी।
3. टक्कर की आशंका 0 फीसदी है।
4. कवच दुनिया की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली
5. 50 लाख रुपए प्रति किमी खर्च, अन्य देश में दो करोड़ रुपए किमी लागत
6. आमने-सामने की टक्कर, पीछे से टक्कर और खतरे का संकेत मिलने पर करती है काम।
7. कवच प्रणाली में उच्च आवृत्ति के रेडियो संचार का उपयोग
8. कवच एंटी कोलिजन डिवाइस नेटवर्क है, यह रेडियो कम्युनिकेशन, माइक्रोप्रोसेसर, ग्लोबर पोजिशनिंग सिस्टम तकनीक पर आधारित
9. कवच है एसआईएल-4 (सुरक्षा मानक स्तर चार) के अनुरूप
10. कवच को दिल्ली-मुंबई और दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर भी लगाने की योजना
11. पहले चरण में 2,000 किमी रेल नेटवर्क पर होगा काम
12. सिकंदराबाद हुआ कवच का टेस्ट।