scriptIndian Railway: नए साल पर लाखों यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे करने जा रहा है बड़ा बदलाव | Indian railway is going to make this big change from January 1 2022 | Patrika News
लखनऊ

Indian Railway: नए साल पर लाखों यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे करने जा रहा है बड़ा बदलाव

Indian Railway: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन यात्रा को रेलवे ने बंद कर रख था, लेकिन आगामी 1 जनवरी 2022 से भारतीय रेलवे ने इस सुविधा को एक बार फिर से शुरु करने की घोषणा कर दी है।

लखनऊDec 27, 2021 / 01:11 pm

Nitish Pandey

train.jpg
उत्तर प्रदेश में रहने वाले लाखों रोज रेल में सफर करते हैं। भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश के लोगों को नए साल पर एक गिफ्ट देने जा रही है। रेलवे के इस फैसले को खुन कर आपको खुशी जरुर होगी। एक जनवरी 2022 से रेलवे कुछ चुनिदें ट्रेनों में जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के भी सफर कराने की सुविधा देने जा रही है। कोरोना काल में ट्रेने के संचालन के समय अभी तक जनरल डिब्बों में भी सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना पड़ता था।
यह भी पढ़ें

BJP Jan Vishwas Yatra: स्वागत मंच पर दिखा गुटबाजी, विधायक के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

बता दें कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन यात्रा को रेलवे ने बंद कर रख था, लेकिन आगामी 1 जनवरी 2022 से भारतीय रेलवे ने इस सुविधा को एक बार फिर से शुरु करने की घोषणा कर दी है। हालांकि शुरूआत में यह सुविधा उत्तर प्रदेश संचालित होने वाले कुछ ही ट्रेनों में शुरु की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कुछ दिनों बाद सभी ट्रेनों में यह सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
जनरल डिब्बों में 1 जनवरी से सफर की सुविधा

गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर-12531/12532 में बिना रिजर्वेशन कोच नंबर D12-D15 और DL1 में यात्रा शुरू होगी। इसके अलावा लखनऊ से वाराणसी सिटी और वारणसी सिटी से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या-15007/15008 के कोच संख्या D8-D9 में बिना रिजर्वेशन यात्री सफर कर पाएंगे। गोरखपुर से मैलानी और मैलानी से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15009/15010 की कोच संख्या D6-D7 और DL1-DL2 में यात्री बिना रिजर्वेशन कराए सफर कर पाएंगे। इसके अलावा लखनऊ से काठगोदाम और काठगोदाम से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15043/15044 के कोच नंबर D5-D6 DL1 और DL2 यात्री बिना रिजर्वेशन के ही सफर कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें

Jan Vishwas Yatra: स्टंट, इमोशन और दबंगई के साथ ही भाजपा नेताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ से छपरा और छपरा से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15053/15054 के कोच नंबर D7-D8 में यात्री बिना रिजर्वेशन के सफर कर सकेंगे। तो वहीं गोरखपुर से ऐशबाग और ऐशबाग से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15069/15070 के कोच संख्या D12-D14 और DL1 में बिना रिजर्वेशन सफर कर सकेंगे। इसके अलावा यूपी के फर्रुखाबाद से छपरा और बिहार के छपरा से फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15084/15085 के कोच संख्या D7-D8 में बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर पाएंगे। इसके अलावा गोरखपुर से बनारस और बनारस से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या-15103/15104 की कोच संख्या D14-D15 में बिना रिजर्वेशन के 1 जनवरी 2022 से सफर कर पाएंगे।

Hindi News / Lucknow / Indian Railway: नए साल पर लाखों यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे करने जा रहा है बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो