scriptIndian Railway: यूपी-बिहार वालों के लिए बुरी खबर, दिवाली और छठ पर सभी ट्रेनों में सीटें फुल | Indian Railway Bad news seats full in all trains going to UP and Bihar on Diwali and Chhath Pooja | Patrika News
लखनऊ

Indian Railway: यूपी-बिहार वालों के लिए बुरी खबर, दिवाली और छठ पर सभी ट्रेनों में सीटें फुल

Indian Railway: यूपी-बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में अभी से नो रूम का बोर्ड टंग गया है। इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है।

लखनऊJul 11, 2024 / 08:06 am

Sanjana Singh

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railway: दिवाली और छठ में यूपी-बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनें अभी से फुल होने लगी हैं। स्थिति यह है कि कुछ ट्रेनों में अभी से टिकटों की बुकिंग बंद है। वहीं हवाई किराया भी अभी से ही दो से तीन गुना तक महंगा हो गया है।

हवाई किराए ने भी भरी उड़ान

साढ़े तीन माह पहले ट्रेनों के फुल होने और हवाई किराया के महंगा होने से यात्री अचरज में हैं। दरअसल, यात्रियों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ी है उस औसत में ट्रेनों के न बढ़ने से टिकटों की यह मारामारी मची है। वहीं पिछले दो साल से पर्व त्योहारों में विमानों का हवाई किराया बेलगाम रह रहा है। 
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब आउटसोर्सिंग नौकरियों में आरक्षण की तैयारी

ट्रेनों में टंगा नो रूम का बोर्ड

इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है। इससे दो दिन पहले यूपी से होते हुए पटना आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों की स्थिति देखें तो तेजस राजधानी की सभी श्रेणी में 29 अक्टूबर को कोई भी बुकिंग नहीं होगी। फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में नो रूम का बोर्ड टंग गया है। संपूर्ण क्रांति की थ्री एसी इकोनॉमी में भी टिकटों की बुकिंग बंद हो गई है। ट्रेन के स्लीपर क्लास में 112 वेटिंग है, थ्री एसी में 107 जबकि फर्स्ट एसी में नौ वेटिंग है। वहीं दिवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को संपूर्ण क्रांति की श्रेणी में नो रूम हो गया है। एक नवंबर को दोनों ट्रेनों में कमोबेश यही स्थिति है।

Hindi News / Lucknow / Indian Railway: यूपी-बिहार वालों के लिए बुरी खबर, दिवाली और छठ पर सभी ट्रेनों में सीटें फुल

ट्रेंडिंग वीडियो