सीटों के लिए ये है आवेदन प्रक्रिया एफएमसी पुणे में चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग की 30 सीटें और जरनल नर्सिंग की 120 सीटें हैं। कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएफएमसी पुणे में दाखिले के लिए आवेदन प्रपत्र अमूमन हर वर्ष दिसंबर जनवरी माह में प्रमुख अखबारों व रोजगार समाचार पत्रों में विज्ञापित किए जाते हैं। जिसे एक माह के भीतर जमा करना होता है। दाखिला अखिल भारतीय उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। अंतिम रूप में चयन मिश्रित मेरिट के अनुसार चिकित्सीय स्वस्थता के बाद किया जाता है। उम्मीदवारों को विशेष चिकित्सा बोर्ड () के समक्ष चिकित्सीय जांच के लिए उपस्थित होना पड़ता है, जहां छाती की एक्सरे जांच की जाती है। इसके अलावा स्वास्थ्य संबन्धी अन्य जांच सेना मापदंड़ो के अनुसार होती है।
यह भी पढ़े –
मिलिट्री स्कूल में एडमिशन का मतलब बच्चे को नौकरी में आसानी, आप भी जानिए एडमिशन के नियम यहां-यहां होती है लिखित परीक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए अमूमन लखनऊ, दिल्ली, बेंगलुरू, मुम्बई, कोलकाता,चंडी मंदिर, कोची देहरादून, दानापुर, गुवाहटी, जबलपुर, जम्मू, जयपुर, चेन्नई, सिकंदराबाद, त्रिवेंदम, और विशाखापत्तनम आदि के परीक्षा का केन्द्र बनाया जाता है।
ये मिलती है सुविधाएं बीएससी नर्सिंग और सामान्य नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए चयनित अभ्यर्थियों (महिला) को मिलिट्री नर्सिंग सेवा में 5 से 4 वर्ष तक सेवा करने के लिए बांड भरना पड़ता है। पाठ्यक्रम के बीच छोड़ देने, प्रशिक्षण पूरा न करने अथवा प्रस्ताव देने पर मिलिट्री नर्सिंग सेवा में कमीशन अस्वीकार कर देने पर प्रशिक्षण की पूरी लागत वापस करनी पड़ती है। प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क राशन, आवास, वर्दी, भत्ता और मासिक वृत्तिका (स्टाइपेंड) प्रदान की जाती है। प्रशि7ण के बाद मिलिट्री सेना सेवा में लेफ्टीनेंट के पद पर नियुक्त दे दी जाती है।