scriptलखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को भिड़ेंगे इंडिया-न्यूजीलैंड, 499 में मिल रहा टिकट | India and New Zealand will face off at Ekana Stadium on January 29 | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को भिड़ेंगे इंडिया-न्यूजीलैंड, 499 में मिल रहा टिकट

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे मैच का सबसे सस्ता टिकट 499 और सबसे महंगा टिकट 20 हजार रुपए तक का है।

लखनऊJan 16, 2023 / 01:29 pm

Sanjana Singh

ikana.jpg

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट मैच 29 जनवरी को होगा। इस मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शनिवार शाम से ही शुरू हो गई है। इसके टिकट पेटीएम ऐप पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।

इकाना में पहली बार न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी टीम इंडिया
ये पहला मौका है जब इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड किसी मुकाबला में आमने-सामने होंगे। UPCA यानी Uttar Pradesh Cricket Association के अधिकारियों के मुताबिक, “ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर टिकट बिकेंगे। साथ ही ऑफलाइन बिक्री के लिए भी टिकट काउंटर खोले जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी टिकट पर बारकोड रहेगा। बारकोड से कोई छेड़छाड़ हुई तो स्टेडियम में एंट्री मिलने में परेशानी हो सकती है।”

 

यह भी पढ़ें-यूपी के हर मेडिकल कॉलेज में 5 लाख तक का कैशलेस इलाज, क्या आप हैं इस कैटेगरी में?

 

स्टेडियम में सबसे सस्ता टिकट 499 रुपए में
स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के मैच के लिए सबसे सस्ते टिकट ईस्ट अपर ब्लॉक-4 और वेस्ट अपर ब्लॉक-10 के हैं। ये टिकट 499 रुपए में बुक किए जा सकते हैं। वहीं पर साउथ कॉरपोरेट बॉक्स में बैठने के लिए 20 हजार रुपए का टिकट खरीदना होगा।

 

स्टैंड टिकटटिकट(रुपए में)
ईस्ट अपर ब्लॉक-4, वेस्ट अपर ब्लॉक-10499
ईस्ट अपर ब्लॉक-3 और 81,200
ईस्ट अपर ब्लॉक-5 और 2, वेस्ट अपर ब्लॉक-51,500
ईस्ट अपर ब्लॉक-1,3,4,52,300
वेस्ट लोअर ब्लॉक-7 और 9, वेस्ट अपर ब्लॉक-112,300
ईस्ट लोअर ब्लॉक-2 और वेस्ट अपर ब्लॉक2,900
ईस्ट लोअर ब्लॉक-1 और 113,900
नॉर्थ प्रेजिडेंशिएल गैलरी-सेंट्रल4,000
नॉर्थ प्रेजिडेंशिएल गैलरी-बी4,000
नॉर्थ प्रेजिडेंशिएल गैलरी-ए4,000
साउथ प्रेजिडेंशिएल गैलरी5,000
नॉर्थ प्लेटिनम लॉन-1 और 28,000
साउथ डायरेक्टर लॉन-1 और 212,500
नॉर्थ कॉरपोरेट बॉक्स, नॉर्थ लाउंज18,000
साउथ कॉरपोरेट बॉक्स20,000

कैसे टिकट बुक करें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे टी-20 मैच का टिकट बुक करने से लिए Paytm Insider पर जाकर स्पोर्ट्स या क्रिकेट कैटेगरी पर क्लिक करना होगा। उसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच के टिकट पर क्लिक करें। मैच की तारीख, समय और जगह को देखने के बाद BUY NOW पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अलग-अलग टिकट कैटेगरी के हिसाब से कीमत दिखाई देगी। आप अपनी पसंद की सीट सेलेक्ट करें और फिर पेमेंट करें। इसके बाद बुक की गई टिकट आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर आ जाएगी।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को भिड़ेंगे इंडिया-न्यूजीलैंड, 499 में मिल रहा टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो