जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर यूपी में जश्न का माहौल, बाराबंकी में तिरंगा लेकर निकलीं मुस्लिम महिलाएं
डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) और मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय (Anoop Chandra Pandey) ने आदेश जारी कर 15 अगस्त तक पुलिस-प्रशासन के सभी अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जिन लोगों को पहले से छुट्टी मिली थी, उन्हें कॉल कर वापस बुला लिया गया है। मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि बकरीद (Eid-ul-Adha) और स्वतंत्रता दिवस (15 August) को लेकर अलर्ट है और सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान (Lord Krishna) और वृन्दावन के प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस ने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सोमवार को एसएसपी शलभ माथुर (SSP Shalabh Mathur) ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपी की पहचान अजय राजौरा के तौर पर हुई है। उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही एटीएस के कमांडो दस्ते को तैनात किया गया है। एक अगस्त को कई मंदिरों में एक साथ फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आरोपित की लोकेशन राजस्थान के अलवर जिले में मिली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
भारत-नेपाल बार्डर पर तस्करी के लिए बच्चों का हो रहा इस्तेमाल, देश से सीमा पार जा रहीं यह चीजें
कानपुर में पकड़े जा चुके हैं कई आतंकीदो साल पहले आठ मार्च को भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाके के बाद लखनऊ में जाजमऊ निवासी सैफुल्लाह का एनकाउंटर किया गया था। इसके बाद गिरोह के पांच आतंकियों को एटीएस और एनआइए ने गिरफ्तार किया था। पिछले साल कारनुपर के सिद्धि विनायक मंदिर व अन्य स्थानों पर हमले की साजिश रच रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमां को भी गिरफ्तार किया गया था। एटीएस ने सैफुल्लाह गैंग से असलाह और बारूद सप्लाई करने वाले लोगों को भी सलाखों के पीछे भेजा था। मामले में बंद 10 से ज्यादा लोगों की अभी तक जमानत नहीं हुई है।