script29 अक्टूबर को होगा IND Vs ENG मुकाबला, जानें इकाना स्टेडियम में कैसा रहा टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड | IND vs ENG World Cup 2023 on 29 October previous record detail cricket | Patrika News
लखनऊ

29 अक्टूबर को होगा IND Vs ENG मुकाबला, जानें इकाना स्टेडियम में कैसा रहा टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए कुल वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है। इसमें 51 मैच में से टीम ने 33 मैच में जीत हासिल की है।

लखनऊOct 27, 2023 / 11:21 am

Sanjana Singh

ind_vs_eng_match.jpg
29 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा है। भारत ने कुल पांच मैच खेले सभी में जीत दर्ज हासिल की। अगर बात इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया के पिछले परफॉरमेंस की करें, तो वह अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया ने लखनऊ में अभी तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है और उसमें भी हार का सामना किया।
इकाना में पहले मैच में इंडिया टीम की परफॉरमेंस थी खराब
टीम इंडिया को इकाना स्टेडियम में पहला मैच मार्च 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना था। लेकिन उस समाय यह मैच कैंसिल हो गया था। इसके करीब 2 साल बाद यहां पर फिर से मैच शेड्यूल हुआ। इसमें टीम इंडिया को 9 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, अक्टूबर 2022 में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 249 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम केवल 240 रन ही बना पाई थी।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG मैच से पहले टीम इंडिया की इकाना में प्रैक्टिस, खिलाड़ियों का जोश भरा वीडियो आया सामने

इंग्लैंड के साथ वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अगर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए कुल वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है। दरअसल, घरेलू मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 51 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 33 मैच में जीत तो 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
https://youtu.be/d7VDrDZ5BPQ

Hindi News / Lucknow / 29 अक्टूबर को होगा IND Vs ENG मुकाबला, जानें इकाना स्टेडियम में कैसा रहा टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो