उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और प्रिंट कन्वीनर अशोक सिंह ने कहा कि अब यह स्पष्ठ है कि भाजपा का लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सरकार कायरतापूर्ण हमला कर विरोध की हर आवाज़ को दबाना चाहती है। सरकार बेहद डरी हुई है।
सपा प्रवाक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि डरपोक सत्ता जब घबराती है, ईडी, आईटी, टैक्स, सीबीआई से डराती है। सच की स्याही से सरकारों के भ्रष्टाचार, कोरोना कुप्रबंधन, बदइंतजामी से हुए नरसंहार, झूठे दावे, हवाहवाई घोषणाओं की पोल खोलने वाले मीडिया संस्थान के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे निंदनीय है।