अजय सिंह बस्ती के हर्रैया सीट से विधायक हैं। आयकर विभाग की छापामारी बस्ती के उनके स्थानों व लखनऊ और लजघटा गांव स्थित आवासों पर हुई। लखनऊ के सहारा एस्टेट में भी विधायक का घर है। वहीं जौनपुर के शाहगंज में भाजपा नेता विजय जायसवाल के दो भाइयों के यहां भी छापेमारी हुई। शाहगंज निवासी भाजपा नेता और बड़े शराब ठेकेदार ओमप्रकाश जायसवाल के भी आवास, फ्लोर मिल, फैक्ट्री, फार्म हाउस समेत पांच जगहों पर छापेमारी की गई। ओमप्रकाश के छोटे भाई की पत्नी गीता जायसवाल नगर पंचायत शाहगंज की अध्यक्ष हैं।