
उत्तराखंड में आज से एक हफ्ते तक बारिश की संभावना है
IMD's Warning:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम आज से करवट बदल सकता है। आज सुबह से ही उत्तराखंड के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कल दोपहर के बाद से मौसम बिगड़ने लगा था। आज बादल छाने की वजह से पहाड़ में ठंड महसूस हो रही है। आईएमडी ने आज से 21 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात और तेज अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। कल-परसों यूएस नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ राज्य के अन्य सभी जनपदों के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 18 से 20 अप्रैल तक बारिश का दौर तेजी पकड़ सकता है। उन तीन दिनों में राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। खासतौर पर 19 और 20 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है। उसके बाद 21 अप्रैल को भी राज्य के तीन जिलों में बारिश की संभावना रहेगी।
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आज बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भीषण गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं। साथ ही इन जिलों में आज 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ भी आ सकते हैं। इसे लेकर आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल-परसों भी कई जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। आईएमडी के मुताबिक 18 और 19 अप्रैल को भी तेज बारिश के साथ तेज अंधड़ भी आ सकते हैं।
Published on:
15 Apr 2025 12:13 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
