scriptUP Weather: यूपी के 46 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी, 13 जिलों में 3 घंटे तक भीषण बारिश की चेतावनी | IMD weather update rain continuously 3 hours 46 districts in UP | Patrika News
लखनऊ

UP Weather: यूपी के 46 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी, 13 जिलों में 3 घंटे तक भीषण बारिश की चेतावनी

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 46 जिलों के लिए 3 घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है। इसमें 13 जिलों में भीषण बारिश तो 33 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।

लखनऊAug 04, 2023 / 05:24 pm

Vishnu Bajpai

IMD weather update rain continuously 3 hours 46 districts in UP

यूपी में 3 घंटे तक 46 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 46 जिलों के लिए 3 घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है। इसमें 13 जिलों में भीषण बारिश तो 33 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश में अगस्त की शुरुआत से ही मानसून लगातार अपनी करवट बदल रहा है। इस बीच कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश से मौसम सुहाना है। अब मौसम विभाग ने 59 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में अगले तीन घंटे तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि 43 जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं छिटपुट तो कहीं झमाझम बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ पर संकेंद्रित अवदाब (DEPRESSION) के पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में विन्ध्य क्षेत्र की तरफ अग्रसरित होने की सम्भावना के अंतर्गत आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तड़ित झंझावात, वज्रपात एवं तेज़ झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ प्रदेश के दक्षिणी भाग (विन्ध्य, बुंदेलखंड एवं निकटवर्ती क्षेत्र) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सम्भावना है तदुपरांत मानसून द्रोणी के उत्तर की ओर खिसकने के साथ 5 अगस्त से प्रदेश के उत्तरी भागों में भी वर्षा के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना है
45.jpeg
इन जिलों के लिए जारी किया गया डबल अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, कानपुर देहात में भारी बारिश की चेतावनी है।

इसके अलावा सिद्घार्थनगर, संत कबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, बांदा, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, संभल, रामपुर, मुरादाबाद और इसके आसपास कहीं छिटपुट तो कहीं झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

Hindi News/ Lucknow / UP Weather: यूपी के 46 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी, 13 जिलों में 3 घंटे तक भीषण बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो