scriptIMD New Alert: यूपी के 13 जिलों में अगले 3 दिन तक भारी बारिश के आसार, 43 जिलों में Yellow Alert | IMD issues new alert heavy rains for 3 days 13 districts in UP | Patrika News
लखनऊ

IMD New Alert: यूपी के 13 जिलों में अगले 3 दिन तक भारी बारिश के आसार, 43 जिलों में Yellow Alert

IMD New Alert: बीते कुछ दिनों ने बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में तबाही मचाई है। इसमें कई लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। अब फिर 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊJul 16, 2023 / 01:12 pm

Vishnu Bajpai

IMD issues new alert heavy rains for 3 days 13 districts in UP
IMD New Alert: बीते कुछ दिनों ने बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में तबाही मचाई है। इसमें कई लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। अब फिर 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों हुई भारी बारिश से मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, शांतिनिकेतन से होकर गुजर रहा है।
चक्रवाती दबाव का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बन रहा है। इसके कारण दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में चक्रवाती स्थिति है। अभी कहीं भारी से बहुत भारी बरसात के आसार हैं। आकाशीय बिजली की भी आशंका बनी हुई है। चक्रवात की वजह से बारिश लगातार होती रहेगी। उन्होंने बताया कि यूपी के शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, गोंडा, जालौन, प्रयागराज और इसके आसपास झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़कने और तेज आंधी चलने का अनुमान है। इसके साथ ही बागपत, मेरठ में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

अगले 3 घंटे तक 9 ‌जिलों में होगी झमाझम बारिश, 2 जिलों में अतिवृष्टि संग वज्रपात का अलर्ट

इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्घनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / IMD New Alert: यूपी के 13 जिलों में अगले 3 दिन तक भारी बारिश के आसार, 43 जिलों में Yellow Alert

ट्रेंडिंग वीडियो