प्रदूषण से करनी है फेफड़ों का हिफाजत तो करें इस हर्बल चाय का सेवन
– प्रदूषण से बचाएगी ये हर्बल चाय
– जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, फेफड़ों को भी नुकसान
– त्वचा को भी हो रहा नुकसान
प्रदूषण से करनी है फेफड़ों का हिफाजत तो करें इस हर्बल चाय का सेवन
लखनऊ. कोरोना वायरस (Corona Virus) सहित वायु प्रदूषण और जहरीली हवा ने प्रदेश को अपने आगोश में कर लिया है। यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। इस जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है, लोगों का सिरदर्द हो रहा है। वाराणसी, मऊ, मुजफ्फरनगर, बलिया, रायबरेली जैसे शहरों में प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक है। यहां की धूल मिट्टी न सिर्फ लोगों को सिरदर्द देती है बल्कि लोगों की त्वचा को भी डैमेज करती है। इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। एक तरफ जहां इस स्थिति से पूरी तरह बचना नामुमकिन है वहीं, आप कुछ जरूरी सावधानियां बरतकर प्रदूषण के असर को कम कर सकते हैं। इसके लिए डिटॉक्स टी कारगार उपाय है।
डिटॉक्स टी के फायदे – हानिकारक तत्व होंगे बाहर – फेफड़ों को डीटॉक्स करने में मिलेगी मदद – कंजेशन से मिलेगा छुटकारा – स्किन प्राबलम और डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
Hindi News / Lucknow / प्रदूषण से करनी है फेफड़ों का हिफाजत तो करें इस हर्बल चाय का सेवन