इस तरह करें शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, किसान के आवदेन करने के 15 दिन के अंदर बैंक को यह कार्ड जारी करना होता है। अगर 15 दिन भीतर यह कार्ड जारी नहीं होता है तो बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। किसान इसके लिए बैंकिंग लोकपाल से संपर्क कर सकते हैं। उस बैंकिंग लोकपाल से शिकायत की जा सकती है, जिसके अधिकारी क्षेत्र में बैंक ब्रांच या कार्यालय स्थित है।
केसीसी का बढ़ा दायरा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दो लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की दर चार फीसदी है।समय पर भुगतान करने पर लोन राशि को तीन लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। केसीसस सिर्फ खेती किसानी तक सीमित नहीं है। मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, भले ही वो किसी और की जमीन पर खेती करता हो, इसका लाभ ले सकता है।
कितनी होनी चाहिए उम्र केसीसी के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए। किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा। किसान के फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं।
केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज आवेदक किसान है या नहीं, इसके लिए उसका राजस्व रिकॉर्ड देखा जाएगा। वहीं पहचान के लिए प्रूप के तौर पर आधा, पैन की फोटो ली जाएगी। आवेदक का एफीडेविड लिया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि किसी बैंक में किसान का कर्ज बकाया तो नहीं है। सारे प्रोसेस पूरे करने के बाद आवेदक केसीसी के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य माना जाएगा।