scriptIAS Transfer In UP: पांच IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, अक्षत वर्मा बने VDA कमिश्नर | IAS Transfer In UP: Transfer of five IAS officers, Akshat Verma become | Patrika News
लखनऊ

IAS Transfer In UP: पांच IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, अक्षत वर्मा बने VDA कमिश्नर

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार योगी सरकार ने पांच आईएएस अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया है। तबादलें के बाद पुलकित गर्ग वाराणसी विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष होंगे जबकि अक्षत वर्मा को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है।

लखनऊOct 27, 2023 / 10:51 am

Vikash Singh

ias transfer

,,,

IAS Transfer List: शासन ने आज पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। वाराणसी नगर निगम में नए नगर आयुक्त और वाराणसी विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्ष तैनात किए गए हैं। पुलकित गर्ग वाराणसी विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष होंगे जबकि अक्षत वर्मा को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है।
https://youtu.be/RbYo8MPSq14

Hindi News / Lucknow / IAS Transfer In UP: पांच IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, अक्षत वर्मा बने VDA कमिश्नर

ट्रेंडिंग वीडियो