scriptबच्चे के लिए जिद करने वाली खूबसूरत पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट, तीन बार पहले भी कराया जबरन गर्भपात, जानें क्या है मामला | Husband murdered his wife due to pregnancy issue | Patrika News
लखनऊ

बच्चे के लिए जिद करने वाली खूबसूरत पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट, तीन बार पहले भी कराया जबरन गर्भपात, जानें क्या है मामला

सुबह 6:00 बजे हरिकांत में डायल 112 को घर में लूटपाट व पत्नी पिंकी की हत्या की सूचना दी। शक होने पर पुलिस ने सख्ती की तो पता चला कि बच्चा पैदा करने को लेकर विवाद था। पिंकी अपना वारिस पैदा करना चाहती थी जबकि हरिशंकर के दो बेटे पहले से थे वह बच्चे के लिए तैयार नहीं था। इसी विवाद में हत्या की बात सामने आई है वह तीन बार पिंकी का गर्भपात भी करा चुका था।

लखनऊApr 20, 2022 / 11:15 am

Prashant Mishra

hatya.jpg
UP crime news अपराध की दुनिया भी अजीब होती है यहां न रिश्ते देखते हैं और न नाते। कई बार लालच में तो कई बार गुस्से में अपराध की ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो विचलित कर देती हैं। ऐसा ही एक मामला शाहजहांपुर में देखने को मिला है। जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि पत्नी पति से बच्चे के लिए जिद कर रही थी।
ये हैं पूरा मामला

सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव सोनापुर में सोमवार रात पिंकी कि पति हरिशंकर त्रिपाठी ने सिलबट्टे से कुचलकर हत्या कर दी। गुमराह करने के लिए उसने घर में लूट और पत्नी की हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के शक होने पर सख्ती की तो मामले का खुलासा हुआ। पिंकी बच्चे को जन्म देना चाहती थी जबकि हरिकांत इसके लिए तैयार नहीं था। हरिकांत दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर है उसकी शादी रामपुर के थाना मिलक के गांव कृपया पांडे निवासी नत्थू लाल पांडे की बेटी पिंकी के साथ 2003 में हुई थी। हरिकांत ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से उसके दो बेटे हैं पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। शनिवार को वह पिंकी को लेकर पूर्णागिरि दर्शन करने गया था। सोमवार रात 2:00 बजे वापसी हुई।
सुबह 6:00 बजे हरिकांत में डायल 112 को घर में लूटपाट व पत्नी पिंकी की हत्या की सूचना दी। शक होने पर पुलिस ने सख्ती की तो पता चला कि बच्चा पैदा करने को लेकर विवाद था। पिंकी अपना वारिस पैदा करना चाहती थी जबकि हरिशंकर के दो बेटे पहले से थे वह बच्चे के लिए तैयार नहीं था। इसी विवाद में हत्या की बात सामने आई है वह तीन बार पिंकी का गर्भपात भी करा चुका था।

Hindi News / Lucknow / बच्चे के लिए जिद करने वाली खूबसूरत पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट, तीन बार पहले भी कराया जबरन गर्भपात, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो