सीएनजी कार को रहता है खतरा गर्मियों के मौसम में सीएनजी फिटेड कार को अधिक खतरा रहता है। ऐसे में जिन गाड़ियों में सीएनजी किट लगी होती है उन्हें अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। आजकल सीएनजी कार चलन में है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के चलते लोग सीएनजी कार अधिक पसंद कर रहे हैं यह किफायती होती है। लेकिन गर्मी के मौसम में सीएनजी कार का अधिक ख्याल रखने की जरूरत होती है।
इन बातों का रखें ध्यान नियमित कराएं हाइड्रो टेस्टिंग गर्मियों के मौसम में हाइड्रो टेस्टिंग नियमित करानी चाहिए। सुरक्षित यात्रा व गाड़ी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए हाइड्रो टेस्टिंग जरूरी है। ऐसे में गाड़ी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हर तीन वर्ष में गाड़ी की हाइड्रो टेस्टिंग कराई जाए। कई बार हाइड्रो टेस्टिंग न कराने पर दुर्घटनाएं सामने आती हैं। गर्मी में एक कार की सुरक्षा के लिए रेगुलर चेकअप कराना चाहिए। वही, गाड़ी में सिगरेट नहीं पीनी चाहिए।
टायर का कराएं चेकअप गर्मियों के मौसम में टायर तेजी से खिसतें हैं ऐसे में टायरों में अधिक गैस रखने से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं होते हैं। गर्मियों में इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि टायर में अधिक प्रेशर के साथ हवाना न भरी जाए। सड़कों पर चलते हुए कई बार टायर गर्म हो जाते हैं अधिक गैस होने की स्थिति में दुर्घटना के कारण बनते हैं।
नियमित एसी की सर्विस जरूरी सामान्यता देखा जाता है कि गर्मी की शुरुआत के पहले लोग एसी चलाने से पहले एसी की सर्विस नहीं कराते है। गर्मी से पहले एसी की सर्विस करवाना जरूरी होता है। कई बार समय पर एसी की सर्विस न करने के चलते भी जहां एक और ऐसी कूल करने में दिक्कत करती है तो वहीं दुर्घटना का कारण बनती है।
सीएनजी कार को धूप में न खड़ा करें गर्मी के मौसम में सीएनजी फिटेड कार का अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है गर्मी के मौसम में इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि चिलचिलाती धूप में गाड़ी को बहुत अधिक समय के लिए न खड़ा किया जाए। कोशिश यह करनी चाहिए कि सीएनजी फिटेड कार को किसी ऐसी जगह पर खड़ा करें जहां पर सीधी धूप में पड़ती हो।
सीएनजी कार के मालिकों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि गैस भरवा के समय गर्मी के मौसम में टैंक फुल न कराएं। टैंक में कुछ स्पेस खाली रहना चाहिए होता है। अधिक गैस भरने में कई बार दुर्घटनाएं होती है।