डेट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक कैंडिडेट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। UGC NET परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी से शुरू हो गए हैं। इनमें आवेदन के लिए अन्तिम तारीख 2 मार्च तय की गई है।
UCG NET के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शूरू हो गई है। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उत्तर प्रदेश के छात्रों को भी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। इसमें होम पेज पर New Registration के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करा लें। इसमें आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद आप आपको एक मैसेज के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा। इसकी मदद से आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 मार्च तय है।
दो पालियों में होगी नेेट की परीक्षा
यह परीक्षा अलग-अलग विषयों से यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के लिए आयोजित की जाती है। इसमें आवेदन करने के लिए जनरल केटेगरी कैंडिडेट्स को 1000 रुपए और आरक्षित श्रेणी जैसे ओबीसी, EWS में आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए देने होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस 250 रुपए चुकाने होंगे। UGC NET की परीक्षा यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए कराई जाती है। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा नोटिस के अनुसार परीक्षा आयोजन पहले की तरह ही कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।