scriptPF बैलेंस की जानकारी व योजनाओं के लाभ के लिए अपनाएं ये चार तरीके, होगा आर्थिक लाभ | How to know PF balance in easy way | Patrika News
लखनऊ

PF बैलेंस की जानकारी व योजनाओं के लाभ के लिए अपनाएं ये चार तरीके, होगा आर्थिक लाभ

नए नियमों के तरफ मिस्ड कॉल सहित चार तरीकों से आप अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। ईपीएफओ वेबसाइट और उमंग ऐप के जरिए आप अपने खाते का बैलेंस आसानी से देख सकते हैं। साथ ही आप मिस कॉल कर या मैसेज कर अपने पीएफ खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी उठा सकते हैं।

लखनऊMar 26, 2022 / 11:57 am

Prashant Mishra

pf2.jpg
लखनऊ. ‌अगर आप सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और आपका प्रोविडेंट फंड (पीएफ) अकाउंट है। जिसमें हर महीने आपकी वेतन से कुछ हिस्सा काट कर जमा किया जाता है तो आपको अपने किसी इन्वेस्टमेंट के बारे में सारी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। बताते चलें कि सरकार की ओर से 8.1% ब्याज देने की योजना शुरू की जा रही है। बताते चलें पीएफ में इन्वेस्ट करना सबसे बेहतर है क्योंकि सबसे ज्यादा ब्याज इसी इनवेस्ट पर मिलता है।
जानकारी के कमी के चलते लोग नहीं उठा पाते हैं लाभ

जानकारी की कमी व जागरूकता के अभाव के चलते लोग अपने पीएफ अकाउंट का पूरी तरह से फायदा नहीं उठा पाते हैं। लेकिन हम आज आपको पीएफ अकाउंट के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके चलते आप अपने पीएफ अकाउंट पर आसानी से निगरानी रख सकेंगे व आवश्यकता पड़ने पर किए गए इन्वेस्टमेंट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही पीएफ को लेकर तमाम तरह की चलने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाकर बेहतर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
मिस्ड कॉस से जाने बैलेंस

नए नियमों के तरफ मिस्ड कॉल सहित चार तरीकों से आप अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। ईपीएफओ वेबसाइट और उमंग ऐप के जरिए आप अपने खाते का बैलेंस आसानी से देख सकते हैं। साथ ही आप मिस कॉल कर या मैसेज कर अपने पीएफ खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: स्मार्ट पुलिसिंग में मददगार साबित होगी ड्रोन यूनिट, कैमरे बनेंगे पुलिस के मुख्य हथियार, जानें कैसे होगा अब काम

मैसेज से जानें अपडेट

एसएमएस की मदद से पीएफ अकाउंट के बैलेंस के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट का ही यूपीआई नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड कराना होगा। इसके बाद रजिस्टर फोन नंबर से ईपीएफओएचओ यूएएन लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद आपके बैलेंस से जुड़ी डिटेल आपके मोबाइल पर भेज दी जाएगी।

Hindi News / Lucknow / PF बैलेंस की जानकारी व योजनाओं के लाभ के लिए अपनाएं ये चार तरीके, होगा आर्थिक लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो