कैसे करें असली सोने की पहचान घरेलू उपाय के जरिये सोने की पहचान की जा सकती है। इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना होगा। अब इसमें सोने के गहने को डालें अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है, वहीं अगर यह कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है। सोना कितना ही हल्का हो या कितनी ही कम मात्रा में हो, वह पानी में हमेशा डूब जाएगा।
विनेगर से करें सोने की शुद्धता की पहचान आप विनेगर से भी सोने की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं। विनेगर की कुछ बूंदों को गोल्ड ज्वैलरी पर डालें। अगर इसके रंग में कोई बदलाव नहीं होता तो मतलब सोना असली है। वहीं, अगर इसका रंग बदलता है तो यह नकली है। आप एसिड टेस्ट के जरिये भी सोने की शुद्धता की परख कर सकते हैं। इसके लिए आप पिन से सोने पर हल्का सा खरोच लगाएं और फिर उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाले। नकली सोना तुरंत ही हरा हो जाएगा, जबकि असली सोने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।