E-Nomination के बिना अब नहीं देख पाएंगे बैलेंस नए फैसले के तहत अब PF खाते का बैलेंस देखने के लिए E-Nomination होना जरूरी है। खाताधारक अभी तक E-Nomination के बिना भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पर जाकर आसानी से पीएफ बैलेंस और पासबुक देख लेते थे। लेकिन अब खाताधारक बिना E-Nomination के बिना बैलेंस नहीं देख सकेंगे।
दुर्घटना के बाद नॉमिनि को मिले लाभ जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी बचत योजना खाते के मामले में नॉमिनेशन आवश्यक है। इससे खाताधारक की मौत के बाद पैसा उस व्यक्ति को मिलता है जिसे नॉमिनि बनाया जाता है। ईपीएफ और एम्पलाई पेंशन स्कीम के मामले में भी नॉमिनेशन करना जरूरी है ताकि ईपीएफओ सदस्य की असमय मौत के बाद नॉमिनी को कर्मचारी द्वारा जोड़े गए पैसे का लाभ मिल सके।
इन दस्तावेज की होगी जरूरत EPF अकाउंट में नॉमिनी के लिए सबसे पहले नॉमिनी का नाम देना होगा। उसका पता और खाताधारक के साथ संबंधी जानकारी भी साझा करनी होगी। नॉमिनी की जन्मतिथि के साथ यह भी बताना होगा कि पीएफ खाते में जमा पैसे का कितना फ़ीसदी हिस्सा उसे देना होगा। नॉमिनी अगर नबालिक है तो उसके अभिभावक का नाम और पता भई देना अनिवार्य है। नॉमिनी के हस्ताक्षर व उसके अंगूठे के निशान देना भी आवश्यक है।