scriptजानिए जनेश्वर मिश्र पार्क कैसे बनेगा एशिया का सबसे खूबसूरत पार्क! | How Janeshwar Mishra Park will become most beautiful In Lucknow | Patrika News
लखनऊ

जानिए जनेश्वर मिश्र पार्क कैसे बनेगा एशिया का सबसे खूबसूरत पार्क!

गोमती नगर एक्सटेंशन पर स्थित यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क को एशिया का सबसे खूबसूरत पार्क बनाने में एसपी गवर्नमेंट कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती

लखनऊOct 23, 2015 / 10:32 am

यूपी ऑनलाइन

park

park

लखनऊ. गोमती नगर एक्सटेंशन पर स्थित यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क को एशिया का सबसे खूबसूरत पार्क बनाने में एसपी गवर्नमेंट कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि अब इस पार्क पर हर साल 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 376 एकड़ में विकसित हो रहे इस पार्क को एशिया का सबसे आकर्षक पार्क बनाने की कोशिश की जा रही है। पार्क बनाने की घोषणा के वक्त 168 करोड़ रुपया खर्च करने की बात कही गई थी।

पार्क की सुविधाएं

जनेश्वर मिश्र पार्क में विजिटर्स के लिए तमाम सुविधाएं होंगी। इनमें बोटिंग, डांस प्लोर, फुटबॉल ग्राउंड, टेनिस कोर्ट, साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक आदि खास हैं। इसके अलावा विजिटर्स के लिए खास तौर पर चीन से मंगाई गई गंडोला बोट, आकर्षण के लिए थीम गार्डन (फ्रेंच गार्डन, बैंबो गार्डन, लिली पूल आदि), फिटनेस के लिए जिम, फूड कोर्ट और 207 फुट ऊंचा तिरंगा भी पार्क में लहराता दिखेगा।

गंडोला बोट

चीन से दस विदेशी नाव(गंडोला बोट) मंगवाईं गई हैं जो कोलकत्ता के रास्ते लखनऊ पहुंच गई हैं। गंडोला बोट की शुरुआत इटली वेनिस शहर में हुई थी।इसकी स्पेशल लकड़ी और शेप इसे बाकी बोटों से अलग बनाता है। कहा जाता है कि 20 साल लगातार पानी में रहने के बावजूद यह बोट खराब नहीं होती। एक बोट की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है।

207 फुट ऊंचा तिरंगा

इसके अलावा पार्क में 207 फुट ऊंचा तिरंगा भी लहराएगा। यह तरंगा दिल्ली की कनाट प्लेस जिस पोल पर तिरंगा लहराना है वे पोल बनकर तैयार हो गया है। पोल पर आस पास से स्पेशल लाइटें लगाने का काम चल रहा है। यह काम पूरा होते ही पोल पर तिरंगा लगा दिया जाएगा।

हैरिटेज ट्रेन

इसके अलावा पार्क घूमने आने वाले लोग अब हैरिटेज रेलवे इंजन भी देख सकेंगे। स्थाई तौर पर इंजन पार्क के पार्क के पार्ट थ्री में रखा जाना है। यह इंजन गुजरात से मंगाया गया है। इंजन आने व फिक्स कराने का पूरा खर्च 2 करोड़ 32 लाख का खर्च आएगा। इससे हैरिटेज जोन में आने वाले लोग जानकारियों से रू-ब-रू हो सकेंगे।

सेल्फी पॉइंट

सेल्फी के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क में सेल्फी पॉइंट बनाने की भी योजना है। जहां पर यह लोकोमोटिव स्टीम इंजन रखा जाएगा उसके पास से ही एक सेल्फी पॉइंट बनाने की योजना है। इंजन से पांच मीटर दूर यह सेल्फी पॉइंट इस ढंग से बनाया जाएगा कि बैकग्राउंड में आसानी से इंजन आ जाए।



वर्ल्ड क्लास कहानी घर

पार्क में कहानी घर बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। कहानी घर जिस डिजाइन पर बनना है उसका सिलेक्शन हो गया है।तकरीबन 700 मीटर का लंबा यह कहानी घर अंदर से पूरी तरह डिजिटल होगा। कहानी घर के अंदर जाने से परहले बच्चे जो कहानी सुनना चाहते हैं उसका चयन गेट के बाहर लगे कंप्यूटर से कर सकेंगे।

20 करोड़ खर्च, 7.06 करोड़ की आय

पार्क से प्रस्तावित 7.06 करोड़ की आय की उम्मीद है। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। इस तरह मेंटीनेंस के लिए कम पड़ने वाली करीब तेरह करोड़ की राशी कारपस फंड से आएगी।



पार्क में कहां खर्च होंगे 20 करोड़ रुपए (लाख में)

– पार्क की साफ-सफाई के उपकरण पर खर्च -17.80
– घास की कटाई व कूड़ा हटाने पर- 26.70
– साफ सफाई के लिए लेवर पर खर्च-225
– मेटेनेंस व निर्माण पर-170
– जेनरेट मेंटेनेंस व बिजली के बिल पर खर्च-600
– इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस-200
– बल्ब व सिस्टम बहलने पर खर्च-200
– हॉर्टीकल्चर मेटेनेंस पर खर्च- 325
– टॉयलेट, पार्किंग व प्रतिमा स्थल पर खर्च-120
– अतिरिक्त खर्च-188

Hindi News / Lucknow / जानिए जनेश्वर मिश्र पार्क कैसे बनेगा एशिया का सबसे खूबसूरत पार्क!

ट्रेंडिंग वीडियो