scriptअस्पताल, बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स यूपी में सबसे ज्यादा, फिर भी कोरोना के हर रोज 30 हजार से ज्यादा मामले | Hospitals Beds ICU and Ventilators Medical infrastructures in UP | Patrika News
लखनऊ

अस्पताल, बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स यूपी में सबसे ज्यादा, फिर भी कोरोना के हर रोज 30 हजार से ज्यादा मामले

Hospitals, Beds, ICU and Ventilators in UP: बात अस्पताल की हो, बेड की हो, आईसीयू या फिर वेंटिलेटर की हो, स्वास्थ्य के इंफ्रास्ट्रक्चर (Medical infrastructures in UP) के हर मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे है।

लखनऊApr 26, 2021 / 12:57 pm

नितिन श्रीवास्तव

अस्पताल, बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स यूपी में सबसे ज्यादा, फिर भी कोरोना के हर रोज 30 हजार से ज्यादा मामले

अस्पताल, बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स यूपी में सबसे ज्यादा, फिर भी कोरोना के हर रोज 30 हजार से ज्यादा मामले

पत्रिका एक्सक्लूसिव

लखनऊ. (Coronavirus in UP) उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस के गंभीर खतरे से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए यूपी सरकार जूझ रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या के आगे अस्पताल, बेड्स और आइसीयू से लेकर वेंटिलेटर्स नाकाफी साबित हो रहे हैं। लेकिन आंकड़े कहते हैं कि पूरे देश में सबसे ज्यादा 17103 अस्पताल यूपी में ही हैं। 281402 बेड्स, 14070 आईसीयू और 7035 वेंटिलेटर के साथ यूपी देश में अव्वल है। लेकिन प्रदेश की 25 करोड़ से ज्यादा आबादी इन व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रही है। यही वजह है कि यूपी में हर रोज कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में कोरोना से स्थिति बेकाबू होती जा रही है। यूपी में कहीं अस्पतालों में बेड की कमी है, तो कहीं ऑक्सीजन की। अस्पताल मरीजों से अपने लिए ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयां लेकर आने को कह रहे हैं। यह स्थिति तब है जब अस्पताल, बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर के मामले यूपी देश में नंबर वन है। योगी सरकार का दावा है कि स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर में उत्तर प्रदेश (Medical infrastructures in UP) का किसी से मुकाबला नहीं। यह बात आंकड़ों से साबित हो चुकी है।
किस प्रदेश में कितने अस्पताल (Hospitals in UP)

ग्लोबल सर्वे करने वाली अमेरिकी एजेंसी स्टेटिस्टा और सेंटर फॉर डिजीज डाइनामिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी (Center For Disease Dynamics, Economics & Policy- CDDEP) के आंकड़ों मुताबिक देश में सबसे ज्यादा अस्पताल उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी में 17103, कर्नाटक में 10684, राजस्थान में 5644, तेलंगाना में 4110, केरल में 3342, महाराष्ट्र में 3203, बिहार में 3034, ओडिशा में 2501, तमिलनाडु में 2439, पंजाब में 2320 अस्पताल हैं। उत्तर प्रदेश के कुल 17103 हास्पिटल में 4635 सरकारी और 12468 निजी अस्पताल हैं।
hospitals_in_up_2.jpg
सबसे ज्यादा बेड्स यूपी में (Beds in UP Hospitals)

कोरोना काल में अस्पतालों की मारामारी से ज्यादा बेड को लेकर जद्दोजहद है। भीड़ की वजह से अस्पतालों में मरीजों को बेड्स नहीं मिल पा रहे हैं। उन्हें जमीन पर बरामदे में या बाहर लेटकर इलाज कराना पड़ रहा है। आंकड़ों के हिसाब से देश के अस्पतालों में सबसे ज्यादा बेड्स यूपी में ही हैं। यूपी के अस्पतालों में 281402, कर्नाटक में 262109, महाराष्ट्र में 231793, तमिलनाडु में 155375, पश्चिम बंगाल में 113525, तेलंगाना में 99919, केरल में 99227, राजस्थान में 93176, आंध्र प्रदेश में 83230, एमपी में 64939 बेड्स उपलब्ध हैं।
beds_in_up_1.jpg
आईसीयू के मामले में भी यूपी नंबर वन (ICU in UP)

कोरोना इस बार इस कदर प्रभावी है है कि हर किसी को आईसीयू बेड्स की जरूरत पड़ रही है। कई मरीज तो सिर्फ इसलिए दम तोड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें वक्त पर आईसीयू में भर्ती ही नहीं कराया जा पा रहा है। पूरे देश में कुल 94961 आईसीयू बेड्स हैं। इसमें भी आईसीयू बेड्स की सबसे ज्यादा तादाद उत्तर प्रदेश में ही है। यूपी में 14070, कर्नाटक में 13105, महाराष्ट्र में 11587, तमिलनाडु में 7769, पश्चिम बंगाल में 5677, तेलंगाना में 4996, केरल में 4961, राजस्थान में 4659, आंध्र प्रदेश में 4162 और एमपी में कुल 3247 आईसीयू बेड्स हैं।
icu_in_up_1.jpg
वेंटीलेटर्स भी सबसे ज्यादा (Ventilators in UP)

अस्पताल में भर्ती कोरोना पेशेंट को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है। उखड़ती सांसों को थामने का यही एक मात्र सहारा है। वायरस फेफड़ों पर हमला करके सांसें रोक रहा है तब तो वेंटिलेटर की जरूरत पहले से भी कहीं ज्यादा बढ़ गई है। देश में कुल वेंटिलेटर्स की अगर बात करें तो इसकी संख्या सिर्फ 47481 है। आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा वेंटिलेटर्स उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी में 7035, कर्नाटक में 6553, महाराष्ट्र में 5793, तमिलनाडु में 3884, पश्चिम बंगाल में 2838, तेलंगाना में 2498, केरल में 2481, राजस्थान में 2329, आंध्र प्रदेश में 2081, एमपी में 1623 वेटिलेटर्स हैं।
ventilators_in_up_1.jpg
फैक्ट फाइल

यूपी में सबसे ज्यादा 17,103 अस्पताल (4635 सरकारी, 12468 निजी)

यूपी में सबसे ज्यादा 2,81,402 बेड्स (76260 सरकारी, 205142 निजी)

यूपी में सबसे ज्यादा 14070 आईसीयू (3813 सरकारी, 10257 निजी)
यूपी में सबसे ज्यादा 7035 वेंटिलेटर्स (1907 सरकारी, 5129 निजी)

CDDEP की पूरी रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Lucknow / अस्पताल, बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स यूपी में सबसे ज्यादा, फिर भी कोरोना के हर रोज 30 हजार से ज्यादा मामले

ट्रेंडिंग वीडियो