हल्द्वानी में नजूल भूमि पर बने मदरसा और धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में गुरुवार 8 फरवरी को जमकर बवाल हुआ। उपद्रवियों ने वनभूलपुरा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी। क्षेत्र की हर गली-मोहल्ले में खड़े दोपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर फूंक दिया। करीब 3 घंटे तक हर घर की छत से पत्थर और ईंटें पुलिसकर्मियों पर लगातार बरसते रहे।
मिर्जापुर: बेगम ने हड़प ली संपत्ति, शौहर बोलें पत्नियों पर ना करें भरोसा, जानें पूरा मामला
जानबचाकर भागना पड़ा इस हिंसक बवाल के बीच प्रशासन और नगर निगम के अधिरारियों को जान बचाकर भागना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और कर अधीक्षक महेश पाठक की अगुवाई वाली टीम गुरुवार शाम करीब 4 बजे जेसीबी और अन्य वाहन लेकर वनभूलपुरा पहुंची।बीजेपी के साथ जाना जयंत की मजबूरी, जानें क्यों? राहुल के यूपी में आने से पहले INDIA का साथ छोड़ सकते हैं छोटे चौधरी
कार्रवाई शुरु होते ही घर से बरसने लगे पत्थरपुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर विरोध कर रहीं महिलाओं और युवाओं को रोकने की कोशिश की। दूसरी तरफ कई थाने के प्रभारियों ने कार्रवाई रोकने पहुंचे लोगों को बातचीत कर मनाने की कोशिश की। करीब एक घंटे बाद बड़ी मुश्किल से उपद्रवियों को पीछे खदेड़कर चार जेसीबी मौके पर पहुंचाई गईं।