लखनऊ

#World Heritage day1840 में बना बख्शी का तालाब है खास, हैरीटेज डे पर जाने खास बातें

बादशाह अमजद अली शाह की फौज के इंतजामकार कन्नौज के कायस्‍थ राजा त्रिपुर चंद्र बख्‍शी थे। उन्होंने ही इस तालाब का निर्माण कराया था।

लखनऊApr 19, 2016 / 12:31 pm

Prashant Mishra

लखनऊ.लखनऊ का बक्शी का तालाब एक ऐतिहासिक तालाब है। इस तालाब के निर्माण की कहानी भी काफी दिलचस्प है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बादशाह अमजद अली शाह की फौज के इंतजामकार कन्नौज के कायस्‍थ राजा त्रिपुर चंद्र बख्‍शी थे। उन्होंने ही इस तालाब का निर्माण कराया था।

यात्रा के दौरान हुआ था तालाब का निर्माण
एक बार नवाब साहब ने राजा बख्शी से फौज के लिए कुछ हाथी खरीदने के ल‌िए नेपाल जाने को कहा। यात्रा के दौरान राजा बख्शी ने खैराबाद की तरफ जाते हुए पहला पड़ाव इसी स्‍थान पर किया, जहां पर आज यह तालाब है। रात में उन्हें एक सपना आया और उन्होंने वहां एक मंदिर बनवाने का निश्चय लिया। इसके बाद वे वापस लखनऊ आ गए और सारी बात नवाब को बता दी। इसके बाद इस तालाब का निर्माण कराया गया। ये तालाब उस समय का शाही तालाब था। इस तालाब की इस तरह से बनाया गया था कि इस तालाब में हर महीने पानी मौजूद रहता था। समय के साथ-साथ व उचित देख-रेख के अभाव में इस तालाब का पानी खत्म हो गया।

देखें वीडियो-

Hindi News / Lucknow / #World Heritage day1840 में बना बख्शी का तालाब है खास, हैरीटेज डे पर जाने खास बातें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.