scriptराजाराम पाल बोले-हिन्दू-मुस्लिमों ने नहीं, भाजपा व संघ ने करवाया दंगा | Hindu-Muslims did not make riot in Kanpur : Rajaram Pal | Patrika News
लखनऊ

राजाराम पाल बोले-हिन्दू-मुस्लिमों ने नहीं, भाजपा व संघ ने करवाया दंगा

कहा-पुलिस की इकतरफा कार्रवाई से कांग्रेस खफा है।
 

लखनऊOct 04, 2017 / 05:19 pm

Ashish Pandey

Rajaram pal

Rajaram pal

विनोद निगम
कानपुर। दो दिन शहर के कई मोहल्ले दंगे के चलते जलते रहे। पुलिस-प्रशासन ने दंगाइयों पर कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। पूरा दंगा पहले से सुनियाजित था और भाजपा व संघ के लोगों ने इसे अंजाम दिया है। पुलिस एक समुदाय के बेगुनाह सुमदाय के लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज रही है। जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। हम कमिश्नर से मिलकर पुलिस की इस करतूत के बारे में उनसे शिकायत करेंगे। फिर भी पुलिस ने उत्पीडऩ बंद नहीं किया तो पार्टी सड़क से लेकर संसद तक धरना-प्रदर्शन करेगी।
बतादें कल्याणपुर और जुही थाने के कई इलाकों में दशहरे के दूसरे दिन संप्रदायिक माहौल बिगड़ गया और बवालियों ने पथराव के साथ आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अब तक पांच हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 25 से ज्यादा दंगाइयों को अरेस्ट कर लिया।
पहले से रची गई थी दंगे की रूपरेखा
कानपुर के पूर्व सांसद व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम पाल बुधवार को पत्रिका से बातचीत के दौरान दंगे पर खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि भाजपा व संघ ने बहुत पहले दंगे के रूपरेखा रची थी। इन्हीं के कार्यकर्ताओं ने शहर को झुलसाया है। दंगे के दौरान जब मैं मौके पर जाना चाहा तो पुलिस ने रोक दिया। मेरी आंख के सामने परमपुरवा में दंगाई लोगों की गाडिय़ों को आग के हवाले कर रहे थे, जबकि पुलिस रोकने के बजाय मुकदर्शक बनकर खड़ी थी। पुलिस-प्रशासन ने दंगे के बाद पांच हजार से ज्यादा अज्ञात के साथ ही सौ लोगों के खिलाफ नामदज एफआईआर दर्ज की है। जिसमें भाजपा के नेताओं के कहने पर पुलिस ने एक सुमदाय को टारगेट बनाकर उन्हें जेल भेज रही है, जो सरासर गलत है। कांग्रेस इसका पूरजोर विरोध करती है और अगर पुलिस ने ये कार्रवाई बंद नहीं की तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बेकसूरों को बना दिया दंगाई
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि परमपुरवा में दंगे करवाने वाले एक भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, वहीं बेकसूर लोगों को जबरन घरों से उठाकर थाने लाया जा रहा है। हमारे पास सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपनी आपबीती बयां कर रहे हैं। हमने कानपुर दंगे की पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास श्रीप्रकाश जायसवाल के जरिए भिजवा दी है। पूर्व मंत्री आज शाम को शहर आ जाएंगे। इसके बाद कांग्रसी पुलिस के उत्पीडऩ के खिलाफ पहले कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे। फिर भी कार्रवाई नहीं रूकती तो सीएम आवास का घेराव करेंगे।
दिब्यांग किसे मार सकता है
पूर्व सांसद ने बताया कि आज परमपुरवा के दो पीडि़त परिवार को लोग हमसे मिलने के लिए आए और पूरी घटना की जानकारी दी तो हमारे रोंगटे खड़े हो गए। दो युवक एक समुदाय के हैं, जिनमें एक नेत्रहीन है तो दूसरा दिब्यांग। हमने पूरे प्रकरण पर सीओ गोविंद नगर से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है अगर ये दोषी नहीं हैं तो छोड़ दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सीएम योगी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि छह माह के दौरान जनहित के एक भी काम नहीं हुए। एक माह के बाद निकाय चुनाव है और इसी के चलते भाजपा व संघ के लोगों ने दंगा करवाकर वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश की है। इनकी सारी करतूत कांग्रसी घर-घर पहुंचाएंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा- सीएम करेंगे बात
पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल से दंगे के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बुलावे पर वो दिल्ली में हैं। बुधवार रात कानपुर लौटेंगे और पुलिस द्वारा की गई इकतरफा कार्रवाई के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे। बावजूद पुलिस नहीं चेती तो हम महात्मां गांधी के रास्ता रास्ता आंदोलन करेंगे को बाध्य होंगे। श्रीप्रकाश ने कहा कि कानपुर के लोगों से अपील की है वे संप्रदायिक ताकतों के बहकावे में न आएं और आपस भाईचारा बनाए रखें। श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि पीएम और सीएम ने विकास किया नहीं, जनता इनसे जवाब मांग रही है, लेकिन ये मौनधारण किए हुए हैं।

Hindi News / Lucknow / राजाराम पाल बोले-हिन्दू-मुस्लिमों ने नहीं, भाजपा व संघ ने करवाया दंगा

ट्रेंडिंग वीडियो