इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1, कृषि भाग-1 एवं 02 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्नपत्र में व्यावसायिक वर्ग के लिए निर्धारित ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट में शामिल होने के लिए अर्ह माने जाएंगे। इसके लिए शुल्क 306 रुपये जमा करना होगा।
यह भी पढ़े –
‘चलता-फिरता बैंक’ से खूब हो रहा ट्रांजक्शन, खाता खोलने से लेकर कहीं से भी कर सकते हैं Bank के ये बड़े काम यहां करना होगा आवेदन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा की आधिकारिक घोषणा हो गई है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in में जाकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अनुसार विकल्प चुनकर 10 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक फॉर्म फिल करना सकते हैं। स्टेप्स बाई स्टेप करके आखिरी में फीस जमा करके आवेदन हो जाएगा। परीक्षा की तारीख भी वेबसाइट में नोटिफिकेशन जारी कर बता दी जाएगी। बड़ी संख्या में छात्र इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी में हैं।