मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में मॉनसून को लेकर केरल में अनुकूल स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने केरल में 31 मई को मॉनसून आने की घोषणा की है। इसके साथ ही यूपी में 18 से 20 जून के बीच वाराणसी या गोरखपुर से मॉनसून प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी लखनऊ में 23 से 25 जून के दौरान मॉनसून के आने की संभावना है।
IMD Alert: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में जताई बारिश की संभावना
लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में हीटवेव की स्थिति देखी गई। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में तो 17 मई से लगातार हीटवेव चल रही है। यह भी पढ़ेंः
खुशखबरी! एक जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, दो जून को भी बंद रहेंगे कार्यालय, क्या है वजह? जिससे लोगों का दिन में बाहर निकला मुश्किल हो गया है। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, केरल, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बरसात हुई। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तराखंड में 27 से 31 मई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Weather Update: यूपी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना, छाएंगे बादल
इसके अलावा रेमल चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 27 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होगी। सब हिमायली पश्चिम बंगाल के पूर्वी जिलों में 27 और 28 मई को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में 27 और 28 मई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। अगर बात यूपी की करें तो उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं, लेकिर बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।